Janjgir Champa news: बाल-बाल बचे भाजपा नेता, ड्राइवर की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा, कई लोगों की जा सकती थी जान
बाल-बाल बचे भाजपा नेता, ड्राइवर की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा BJP leader narrowly escapes from road accident
BJP's state working committee member Leeladhar Sultania narrowly escaped from a road accident
BJP leader Leeladhar Sultania narrowly escaped from the accident: जांजगीर चांपा। जिले के बनारी गांव में एनएच-49 पर भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य लीलाधर सुल्तानिया बाल-बाल बचे हैं। बिलासपुर से रांची जाने वाली राजहंस सर्विस की बस को ड्राइवर तेज रफ्तार से चला रहा था और पुटपुरा चौक के पास बस बेकाबू हो गई। इसी दौरान सामने से भाजपा नेता लीलाधर सुल्तानिया कार से जांजगीर की ओर से घर जा रहे थे। यहां बेकाबू बस से बचाने, कार के ड्राइवर ने कार की स्टेयरिंग को खेत की ओर मोड़ दिया और फिर कार खेत में उतर गई।
Read More: आग का तांडव.. हार्डवेयर दुकान में लगी भीषण आग, लाखों रुपयों का हुआ नुकसान
इस तरह बड़ी घटना टल गई, नहीं तो बस के ड्राइवर की लापरवाही से आमने-सामने की टक्कर होने से बड़ी घटना घट सकती थी। बस की रफ्तार काफी तेज थी और यात्री भी बड़ी संख्या में बस में सवार थे। रफ्तार की वजह से बस भी पलट सकती थी। राहत की बात रही, कोई अनहोनी नहीं हुई।
Read More: फोन में ऐसा क्या था भाई.. डेम में गिरा अफसर का मोबाइल तो पंप से 10 फीट तक खाली करवा दिया पानी
BJP leader Leeladhar Sultania narrowly escaped from the accident: बनारी में हादसे होने से बचने के बाद बस की रफ्तार कम नहीं हुई और बस को लेकर ड्राइवर मौके से भाग निकला। बस को स्थानीय लोगों और पुलिस ने खोखसा फाटक में रोका और सिटी कोतवाली लेकर पहुंचे। शिकायत पर पुलिस ने मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 35 सौ रुपये का जुर्माना किया है, वहीं बस के ड्राइवर के लाइसेंस को निरस्त करने परिवहन विभाग को भेजने की बात पुलिस ने कही है। IBC24 से राजकुमार साहू की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Facebook



