CG Nikay Chunav 2025: निकाय चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, पूर्व सांसद के भाई ने दिया पार्टी से इस्तीफा
निकाय चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, पूर्व सांसद के भाई ने दिया पार्टी से इस्तीफा...CG Nikay Chunav 2025: Big blow to Congress before...
CG Nikay Chunav 2025: Image Source-IBC 24 Customize
जांजगीर चांपा: CG Nikay Chunav 2025 पूर्व सांसद परसराम भारद्वाज के छोटे बेटे संजय शेखर भारद्वाज ने कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा पार्टी के प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) अध्यक्ष दीपक बैस को भेजा है। इस्तीफे में संजय ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला दिया है, लेकिन सूत्रों के अनुसार यह कदम टिकट वितरण को लेकर असंतोष की वजह से उठाया गया है। कांग्रेस पार्टी में टिकट वितरण की प्रक्रिया को लेकर असंतोष का मुद्दा पहले भी उठ चुका है। विधानसभा चुनावों के दौरान, पूर्व सांसद परसराम भारद्वाज की बेटी रोमा भारद्वाज ने भी फेसबुक पर टिकट वितरण को लेकर आलोचना की थी। उनका कहना था कि पार्टी में टिकट वितरण में अनियमितताएँ थीं।
CG Nikay Chunav 2025 संजय शेखर भारद्वाज, जांजगीर-चाम्पा लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी रविशेखर भारद्वाज के भाई हैं। उनके इस्तीफे ने पार्टी में एक बार फिर अंदरूनी असंतोष को उजागर किया है। यह घटनाक्रम कांग्रेस के भीतर आगामी चुनावों को लेकर मंथन और फैसलों के महत्व को और बढ़ा देता है, क्योंकि पार्टी में इस तरह के असंतोष के कारण नेतृत्व के सामने चुनौतियाँ खड़ी हो सकती हैं।

Facebook



