Congress Meeting: संविधान बचाओं यात्रा को लेकर कांग्रेस की बैठक शुरू, PCC चीफ दीपक बैज समेत कई दिग्गज मौजूद

Congress Meeting: संविधान बचाओं यात्रा को लेकर कांग्रेस की बैठक शुरू, PCC चीफ दीपक बैज समेत कई दिग्गज मौजूद

  •  
  • Publish Date - May 16, 2025 / 05:00 PM IST,
    Updated On - May 16, 2025 / 05:07 PM IST

Congress Meeting/ Image Credit: IBC24 File

HIGHLIGHTS
  • कांग्रेस की बैठक शुरू
  • संविधान बचाओं यात्रा को लेकर हो रही बैठक
  • कई विधायक, कई जिलों के जिलाध्यक्ष भी मौजूद

जांजगीर। Congress Meeting:  छत्तीसगढ़ कांग्रेस द्वार आज “संविधान बचाओ यात्रा” को लेकर बैठक शुरू हो चुकी है। इस बैठक में पार्टी के कई वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी शामिल हुए हैं। जिसमें तैयारियों और संगठनात्मक जिम्मेदारियों को अंतिम रूप दिया जाएगा। इस यात्रा को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा, “हमारी दूसरी बार संविधान बचाओ यात्रा स्थगित हुई थी। पहले दुर्ग और फिर बिलासपुर में।

Read More: RVNL Share Price: रेल विकास निगम के शेयर में 9 फीसदी से ज्यादा की तेजी, एक्सपर्ट ने दी BUY की सलाह – NSE:RVNL, BSE:542649

बता दें कि,इस बैठक में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) की सचिव जरिता लैतफलांग की उपस्थिति रही। इसके अलावा प्रदेश सहप्रभारी विजय जांगिड़ और मंत्री उमेश पटेल भी बैठक में मौजूद हैं। साथ ही प्रदेश के कई विधायक, विभिन्न जिलों के कांग्रेस जिलाध्यक्ष, और प्रमुख कार्यकर्ता भी शामिल हुए हैं। सभी नेताओं ने ‘संविधान बचाओ यात्रा’ के महत्व को रेखांकित करते हुए इसके व्यापक प्रचार-प्रसार और जनसंपर्क को लेकर रणनीति पर विचार-विमर्श किया।

Read More: Today News Live Update 16 May 2025: डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा के बयान पर प्रियंका गांधी का पलटवार, कहा- भाजपा के लोग सेना को अपमानित कर रहे हैं

Congress Meeting:  मामलूम हो कि,कांग्रेस की यह रैली दो बार स्थगित होने के बाद 19 मई को फिर से आयोजित होने जा रहा है। वहीं इस बैठक का उद्देश्य संविधान की मूल भावना को जन-जन तक पहुंचाना और आम जनता को लोकतांत्रिक अधिकारों के प्रति जागरूक करना है। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि, यह यात्रा सिर्फ एक राजनीतिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि लोकतंत्र की रक्षा का संकल्प है।

संविधान बचाओ यात्रा को लेकर कांग्रेस की बैठक कब और कहां हुई?

यह बैठक 16 मई को छत्तीसगढ़ में आयोजित की गई, जिसमें कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए।

संविधान बचाओ यात्रा की नई तारीख क्या है?

स्थगित होने के बाद अब यह यात्रा 19 मई को आयोजित की जाएगी।

कांग्रेस की इस बैठक में कौन-कौन से प्रमुख नेता शामिल थे?

इस बैठक में दीपक बैज, डॉ. चरणदास महंत, जरिता लैतफलांग, विजय जांगिड़ और उमेश पटेल जैसे वरिष्ठ नेता शामिल थे।