Janjgir Chapa News: रात के अंधेरे में नाबालिग लड़की के साथ ऐसा काम कर रहे थे परिवार वाले, तभी आ धमकी पुलिस, फिर…
रात के अंधेरे में नाबालिग लड़की के साथ ऐसा काम कर रहे थे परिवार वाले, तभी आ धमकी पुलिस, फिर... Family members were doing such work with minor girl at night
Family members were getting a 15-year-old minor girl married
जांजगीर चांपा। जिले में प्रशासन ने एक बार फिर नाबालिग लड़की की शादी रुकवाई है। पामगढ़ क्षेत्र के मेंऊ गांव में 14-15 साल की नाबालिग लड़की की शादी होने की सूचना के बाद प्रशासन की टीम पुलिस के साथ मौके पर पहुंची और परिजन को समझाइश दी, जिसके बाद नाबालिग लड़की की शादी रोकी गई।
Read more: युवती को पत्नी बताकर सोशल मीडिया पर अपलोड की फोटो, फिर गाली गलौज कर..
दरअसल महिला व बाल विकास विभाग, जिला बाल कल्याण अधिकारी की टीम पुलिस के साथ पहुंची और लड़की के बारे में परिजन से पूछताछ की तो उसकी उम्र 14-15 निकली। इसके बाद, परिजन को बाल विवाह कानून और उसके दुष्परिणाम के बारे में बताया गया। इसके बाद नाबालिग लड़की की शादी रोकी गई।
Read more: संदिग्ध अवस्था में मिली युवक की लाश, शव की स्थिति देख दंग रह गए परिजन
यहां भुईगांव से बारात पहुंची हुई थी। आपको बता दें, 15 दिन पहले बम्हनीडीह ब्लॉक के पुछेली गांव में प्रशासन ने नाबालिग की शादी रुकवाई थी। जिले में इससे पहले भी कई नाबालिग लड़की की शादी रुकवाई जा चुकी है। IBC24 से राजकुमार साहू की रिपोर्ट

Facebook



