Farmer died due to being hit while extinguishing the fire in the field
जांजगीर चांपा। जिले के अकलतरा थाना क्षेत्र के अमरताल गांव से बड़ा मामला सामने आया है। यहां खेत में लगी आग को बुझाते वक्त आग की चपेट में किसान आ गया है और मौके पर ही उसकी मौत हो गई है। मृतक किसान हेतराम कुर्रे खपरीडीह गांव का रहने वाला था। आगजनी में चेहरा, गला और शरीर का पिछला हिस्सा झुलस गया है।
पुलिस के मुताबिक, खपरीडीह गांव के रहने वाला किसान हेतराम कुर्रे अपने खेत को देखने गया था, तभी बगल के खेत में पराली जल रही थी। किसान हेतराम कुर्रे उसे बुझाने लगा, तभी वह खेत में गिर पड़ा और आग की चपेट में आ गया। आग की चपेट में आने से उसका चेहरा, गला और शरीर का पिछला हिस्सा जल गया। इस घटना में उसकी मौत पर ही मौत हो गई है। घटना की सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची है और पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के कारण का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल, मामले में पुलिस की जांच जारी है। IBC24 से राजकुमार साहू की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें