Rajim News: कलेक्टर की नई पहल, अब गांव में ही मिलेगी NEE, PET और PAT की फ्री कोचिंग, ऐसे उठा सकेंगे लाभ

अब गांव में ही मिलेगी NEE, PET और PAT की फ्री कोचिंग, ऐसे उठा सकेंगे लाभ Now children will get free coaching of NEE PET and PAT in the village itself

  •  
  • Publish Date - April 14, 2023 / 05:30 PM IST,
    Updated On - April 14, 2023 / 05:30 PM IST

राजिम। कलेक्टर प्रभात मलिक ने शिक्षा को लेकर अनुकरणीय पहल करते हुए आदिवासी विकासखंड छुरा के अकलवारा हायर सेकेंडरी स्कूल को उच्च शिक्षा की कोचिंग के लिए चुना है। दरअसल 12 वीं की परीक्षा के बाद पीईटी, नीट, पीएटी की तैयारियों के लिए क्षेत्र के बच्चे राजधानी सहित बिलासपुर और भिलाई जाते है।

READ MORE: आदिवासी मेले में कलाकारों के साथ ताल से ताल मिलाते दिखे कांग्रेस विधायक, वीडियो वायरल

दूरस्थ वनांचल के बच्चों को उच्च शिक्षा के दाखिले के लिए भटकना न पड़े इसी उद्देश्य को लेकर कलेक्टर और शिक्षा विभाग ने अकलवारा स्कूल को कोचिंग के लिए चयनित किया है, वहीं बच्चे भी उच्च शिक्षा की कोचिंग गांव में ही उपलब्ध होने से बेहद खुश नजर आ रहे है। आने वाले वक्त में कलेक्टर के आदेश पर शिक्षा विभाग द्वारा सभी पांचो विकासखंड में मुफ्त कोचिंग सुविधा बच्चों के लिए शुरू की जाएगी। IBC24 से नीरज कुमार शर्मा की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें