Hareli Tihar 2024: SDOP चढ़े गेड़ी तो थानाप्रभारी ने फेंका नारियल.. इस जिले के थाने में पुलिसकर्मियों ने जमकर मनाई हरेली, देखें Video
Hareli Tihar 2024: SDOP चढ़े गेड़ी तो थानाप्रभारी ने फेंका नारियल.. इस जिले के थाने में पुलिसकर्मियों ने जमकर मनाई हरेली, देखें Video
Hareli festival celebrated in police station: जांजगीर-चाम्पा: छत्तीसगढ़ प्रदेश के पारम्परिक पर्व हलेरी की धूम ठाणे में भी नजर आई। चाम्पा थाना परिसर में हरेली त्योहार के अवसर पर गेड़ी और नारियल फेंक प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें पुलिसकर्मी शामिल हुए और त्योहार के दौरान प्रतियोगिता के का खूब आनंद उठाया। चाम्पा एसडीओपी यदुमणि सिदार के नेतृत्व में आयोजित गेड़ी और नारियल फेंक प्रतियोगिता में पुलिसकर्मियों में हिस्सा लिया। एसडीओपी ने बताया कि हरेली, छ्ग का पारंपरिक त्योहार है, जिसे पुलिसकर्मियों ने भी मनाया और प्रतियोगिता के माध्यम से शारीरिक दक्षता और कौशल भी निखरता है। साथ ही, ऐसे आयोजन से पुलिसकर्मियों में स्फूर्ति आती है।
मोहम्मद शमी ने बदला अपना रास्ता, अब इस टीम के लिए खेलेंगे मैच, इंटरव्यू के दौरान खुद किया खुलासा
Chhattisgarh Lokparva Hareli
प्रदेशभर ने हरेली की धूम
बता दें कि हरेली छत्तीसगढ़ का लोकपर्व है, और पहला त्यौहार है। यह पर्व सावन माह के कृष्ण पक्ष की अमावस्या को मनाया जाता है। ग्रामीण इलाकों में इस त्यौहार को विशेष तरीके से धूम-धाम से इस त्यौहार को मनाने की परंपरा है। ग्रामीण इलाकों में किसान अपने खेतों में उपयोग होने वाले औज़ारों की पूजा करते हैं साथ ही पशुओं की पूजा करते हैं और उन्हें औषधियुक्त आटे की लोंदी खिलाते हैं।
Privatization in Public Sector: 24 सरकारी संस्थाओ और उद्योगों को बेचने जा रही है यहां की सरकार.. पैसा जुटाने आगे भी की जाएगी नीलामी..
Hareli festival celebrated in police station: लोग अपने घरों दरवाजे में नीम की डाली लगाते है। इस दिन गांवों में कई प्रकार के पारंपरिक खेलों का आयोजन किया जाता है। इस त्यौहार में विशेष रूप से बांस के गेड़ी बनाई जाती है जिस पर बच्चे युवा चढ़कर टोली बनाकर घूमते हैं। गेंडी दौड़ का भी आयोजन किया जाता है।

Facebook



