Janjgir Accident News: मासूम बच्ची पूनम को टक्कर मार भागे युवक, लाश के साथ एसी कार में घंटों घूमते रहे आरोपी… कोरबा में पकड़े गए
मासूम बच्ची पूनम को टक्कर मार भागे युवक, लाश के साथ एसी कार में घंटों घूमते रहे आरोपी...Janjgir Accident News: Young men hit innocent girl
Janjgir Accident News | Image Source | IBC24
- जांजगीर: मासूम की लाश कोरबा जिले में कार से बरामद,
- मासूम के शव के साथ घंटों तक गाड़ी में घूमते रहे आरोपी,
- पुलिस की सघन नाकेबंदी और पीछा करने के बाद आखिरकार पकड़े गए,
जांजगीर: Janjgir Accident News: जिले से लापता 6 वर्षीय मासूम पूनम पटेल की लाश कोरबा जिले के हरदीबाज़ार क्षेत्र में एक कार से बरामद की गई। मासूम के शव के साथ घंटों तक गाड़ी में घूमते रहे आरोपी पुलिस की सघन नाकेबंदी और पीछा करने के बाद आखिरकार पकड़े गए। इस सनसनीखेज़ मामले ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।
Janjgir Accident News: मिली जानकारी के अनुसार बलौदा थाना क्षेत्र अंतर्गत बछौद मार्ग पर बीती शाम कार सवारों ने 6 वर्षीय पूनम पटेल को टक्कर मार दी थी। दुर्घटना के बाद मौके पर मौजूद किसी परिजन के नहीं होने की स्थिति में आरोपी युवकों ने खुद को मददगार दर्शाते हुए मासूम को इलाज के लिए अस्पताल ले जाने की बात कही। लेकिन इसके बाद वे मासूम को लेकर फ़रार हो गए।
Janjgir Accident News: परिजनों ने जब नज़दीकी अस्पतालों में बच्ची का पता नहीं लगाया पाया, तो खोजबीन शुरू की गई। साथ ही पुलिस को गुमशुदगी और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना दी गई। बताया जा रहा है कि बच्ची की मौत टक्कर के तुरंत बाद हो गई थी लेकिन आरोपी डर के चलते शव के साथ इधर-उधर घूमते रहे। इतना ही नहीं शव की दुर्गंध न फैले इसके लिए कार में पूरी रात एसी चलाकर रखा गया।
Janjgir Accident News: इस पूरे मामले में हरदीबाज़ार पुलिस ने चपलता दिखाते हुए भिलाई बाज़ार के पास वाहन चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध सफेद रंग की कार को रोकने की कोशिश की लेकिन चालक ने भागने का प्रयास किया। संदेह बढ़ने पर पुलिस ने पीछा कर वाहन को रोका और तलाशी में बच्ची का शव बरामद किया गया।
Janjgir Accident News: गंभीर घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। फिलहाल पुलिस ने कार और आरोपी को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है ताकि यह स्पष्ट हो सके कि मौत दुर्घटना में हुई या इसके पीछे कोई और साज़िश भी है। मौके पर फॉरेंसिक एक्सपर्ट को भी बुलाया गया है। मृतका की पहचान बछौद निवासी बिट्टू पटेल की पुत्री पूनम पटेल (6 वर्ष) के रूप में हुई है। परिवार में मातम पसरा है और पूरे क्षेत्र में ग़ुस्से का माहौल है। जांच जारी है और पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए कार्रवाई कर रही है।

Facebook



