Janjgir-Champa Accident News: फसल की रखवाली कर रहे पिता-पुत्र को बेकाबू कार ने रौंदा.. दोनों की दर्दनाक मौत, परिवार में कोहराम

अमरताल गांव का आशीष खांडेकर, अपने 14 साल के बेटे अभिजीत के साथ सड़क किनारे खाट में बैठकर धान की फसल की रखवाली कर रहे थे। इस दौरान तेज रफ्तार कार ने दोनों पिता-पुत्र को कुचल दिया और हादसे में दोनों की मौत हो गई है।

  •  
  • Publish Date - November 16, 2023 / 11:57 PM IST,
    Updated On - November 16, 2023 / 11:57 PM IST

Janjgir-Champa Accident News

जांजगीर-चाम्पा: अकलतरा क्षेत्र के अमरताल गांव में तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे बैठे पिता-पुत्र को कुचल दिया और हादसे में पिता-पुत्र की मौत हो गई। हादसे के बाद दोनों को अकलतरा अस्पताल ले जाया गया था, जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। मृतक आशीष खांडेकर, अमरताल गांव का पंच था। दोनों के शव का पोस्टमार्टम कल 17 नवंबर की सुबह होगा। मामले में पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।

CWC 2023 Final IND vs AUS: क्या 2023 में पूरा होगा 2003 का बदला या खुद को दोहराएगा इतिहास?.. अहमदाबाद में ऑस्ट्रेलिया से होगा महामुकाबला

दरअसल, अमरताल गांव का आशीष खांडेकर, अपने 14 साल के बेटे अभिजीत के साथ सड़क किनारे खाट में बैठकर धान की फसल की रखवाली कर रहे थे। इस दौरान तेज रफ्तार कार ने दोनों पिता-पुत्र को कुचल दिया और हादसे में दोनों की मौत हो गई है। घटना के बाद कार में सवार लोग मौके से फरार हो गए। खबर है कि कार में सवार लोगों को भी चोट आई है। दूसरी ओर, ग्रामीणों की भीड़ जुट गई थी और घटना को लेकर लोगों में आक्रोश देखा गया।

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत
सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp