Mau Lady Inspector Viral Video: भाई-बहन को समझ लिया था प्रेमी जोड़ा, लगाई थी फटकार.. अब Video वायरल हुआ तो नप गई महिला थाना प्रभारी

हालांकि यह वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, यूजर्स ने महिला निरीक्षक को जमकर लताड़ लगाई। लोगों ने लेडी अफसर के व्यवहार को अनुचित और लापरवाही भरा बताया था।

  •  
  • Publish Date - December 16, 2025 / 02:55 PM IST,
    Updated On - December 16, 2025 / 02:56 PM IST

Mau Lady Inspector Viral Video || Image- Social Media file

HIGHLIGHTS
  • महिला इंस्पेक्टर से थाना प्रभार छीना
  • मंदिर में पूछताछ का वीडियो वायरल
  • सोशल मीडिया दबाव के बाद कार्रवाई

Mau Lady Inspector Viral Video: मऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस ने मऊ जिले में तैनात एक महिला थाना प्रभारी के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया है। महिला अफसर का नाम मंजू सिंह है। फ़िलहाल निरीक्षक मंजू सिंह से थाने का प्रभार छीन लिया गया है।

क्यों हुई कार्रवाई?

दरअसल कुछ दिन पहले मंजू सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। इस वीडियो में मंजू सिंह मोरला पुलिसिंग करती हुई नजर आ रही थी। वीडियो में मंजू सिंह शीतला माता मंदिर में घूमने आये भाई-बहन को कपल समझकर उनसे पूछताछ की थी। पहचान की पुष्टि के लिए उनके पिता को कॉल भी कराया था और उन्हें जमकर फटकार भी लगाई थी। हालांकि जैसे ही दोनों के भाई-बहन होने की पुष्टि हुई, महिला इंस्पेक्टर ने कहा कि, महिला के साथ किसी वयस्क का होना जरूरी है।

मऊ पुलिस ने दी जानकारी

Mau Lady Inspector Viral Video: हालांकि यह वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, यूजर्स ने महिला निरीक्षक को जमकर लताड़ लगाई। लोगों ने लेडी अफसर के व्यवहार को अनुचित और लापरवाही भरा बताया था। कई यूजर्स ने वीडियो को यूपी पुलिस को टैग कर अफसर पर कार्रवाई की मांग की थी। वही अब वीडियो वायरल होने के बाद इंस्पेक्टर पर गाज़ गिर गई। इस कार्रवाई की जानकारी खुद मऊ पुलिस ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर दिया है।

इन्हें भी पढ़ें:-

Q1. मऊ में महिला इंस्पेक्टर के खिलाफ क्या कार्रवाई हुई?

महिला इंस्पेक्टर मंजू सिंह से थाने का प्रभार छीन लिया गया है

Q2. महिला इंस्पेक्टर का वीडियो क्यों वायरल हुआ था?

मंदिर में भाई-बहन को कपल समझकर पूछताछ और फटकार लगाने का वीडियो वायरल हुआ था

Q3. इस मामले पर पुलिस ने क्या कहा है?

मऊ पुलिस ने आधिकारिक सोशल मीडिया पर कार्रवाई की पुष्टि करते हुए जानकारी साझा की है