Janjgir-Champa Atmanand School: आईबीसी24 की खबर से नप गए प्रभारी प्राचार्य कुंजकिशोर.. हटाए गए आत्मानंद स्कूल से, बच्चों से करा रहे थे ये काम

जिलाशिक्षाधिकारी कार्यालय ने आदेश जारी करते हुए स्कूल के प्रभारी प्रधानाचार्य कुंजकिशोर को आत्मानंद स्कूल से हटा दिया है। इस वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग की जमकर किरकिरी हुई थी।

Janjgir-Champa Atmanand School: आईबीसी24 की खबर से नप गए प्रभारी प्राचार्य कुंजकिशोर.. हटाए गए आत्मानंद स्कूल से, बच्चों से करा रहे थे ये काम

Janjgir-Champa Atmanand School || Image- IBC242 News File

Modified Date: October 18, 2025 / 10:24 am IST
Published Date: October 18, 2025 10:24 am IST
HIGHLIGHTS
  • आत्मानंद स्कूल प्राचार्य कुंजकिशोर हटाए गए
  • छात्रों से पुताई कराने पर कार्रवाई
  • IBC24 की खबर का बड़ा असर

Janjgir-Champa Atmanand School: जांजगीर-चांपा: जिले के पामगढ़ क्षेत्र के डोंगाकोहरौद गांव के शासकीय आत्मानंद विद्यालय में छात्र-छात्राओं से पुताई कराने के मामले में जिले के शिक्षा अधिकारी ने स्कूल के प्रभारी प्राचार्य के खिलाफ एक्शन लिया है। उन्हें आत्मानंद स्कूल से हटा दिया गया है। समाचार चैनल IBC24 ने प्रमुखता से इस खबर को प्रसारित किया था, जिसके बाद जांजगीर DEO दफ्तर ने इंचार्ज प्रिंसिपल को स्कूल से हटा दिया है।

आईबीसी24 की खबर का असर

गौरतलब है कि, बीत 16 अक्टूबर को जांजगीर-चाम्पा जिले में पामगढ़ ब्लॉक के डोंगाकोहरौद गांव के शासकीय आत्मानंद विद्यालय में वहां के छात्र-छात्राओं के द्वारा स्कूल के कमरों की पुताई करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था। इस पूरे प्रकरण से जुड़ी खबर को आईबीसी24 प्रमुखता से दिखाया था। आम लोगों ने भी इसपर नाराजगी जाहिर की थी और दोषी प्रिंसिपल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। डीईओ ने प्रभारी प्राचार्य को इस मामले में सख्त नोटिस भी जारी किया था।

Janjgir-Champa Atmanand School: वही अब जिलाशिक्षाधिकारी कार्यालय ने आदेश जारी करते हुए स्कूल के प्रभारी प्रधानाचार्य कुंजकिशोर को आत्मानंद स्कूल से हटा दिया है। बता दें कि, इस वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग की जमकर किरकिरी हुई थी।

 ⁠

READ MORE: Aaj Ka Rashifal: धनतेरस के दिन किस राशि का शुरू होगा शुभ समय, किसकी किस्मत का खुलेगा ताला 

READ MORE: भाजपा सरकार का दिवाली तोहफा.. पूरी तरह माफ़ किया पानी बिल और अवैध कनेक्शन का जुर्माना..


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown