जांजगीर-चाम्पा के कुदरी बैराज में बड़ा हादसा, नहाने उतरे 2 छात्रों की मौत, इलाके में सनसनी

  •  
  • Publish Date - August 15, 2023 / 05:34 PM IST,
    Updated On - August 15, 2023 / 05:34 PM IST

Janjgir-Champa Latest News and Update

जांजगीर-चाम्पा: आज 15 अगस्त को जब पूरा देश स्वतंत्रा की 77वीं वर्षगाँठ मना रहा था तो वही छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चाम्पा जिले से आई एक खबर ने सबको हैरान कर दिया। (Janjgir-Champa Latest News and Update) दरअसल यहां के कुदरी जलाशय में बड़ा हादसा सामने आया हैं।

2003 के बाद जिंबाब्वे टीम की मेजबानी करेगा ये देश, मई 2025 में खेला जाएगा पहला टेस्ट मैच

जानकारी के मुताबिक़ कुदरी बैराज में नहाने के दौरान दो छात्रों की दर्दनाक मौत हो गई है। छात्र संभवतः छुट्टी पर घूमने के लिए कुदरी बैराज पहुंचे थे। इस दौरान वे नहाने के लिए जलाशय पर उतरे लेकिन वे गहराई की तरफ बढ़ गए। इस दौरान दोनों की डूबने से मौत हो गई। (Janjgir-Champa Latest News and Update) बहरहाल पुलिस ने शवों को बरामद कर मृत छात्रों के परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है। एक साथ दो-दो मौतों से जहां परिजनों में शोक का माहौल है तो वही इलाके में सनसनी बही फ़ैल गई है। पुलिस मामले की जाँच और दुसरे साथी छात्रों से पूछताछ कर रही है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें