MP Kamlesh Jangde News: जांजगीर-चाम्पा सांसद कमलेश जांगड़े ने की रेलमंत्री से मुलाक़ात.. क्षेत्र में रेलवे सुविधाओं के विस्तार की रखी मांग, जानें सभी मांगे
लोकसभा क्षेत्र जांजगीर-चांपा छत्तीसगढ़ के बाराद्वार रेलवे स्टेशन पर दो ट्रेनों के ठहराव की मांग काफी लम्बे समय से स्थानीय जनता के द्वारा की जा रही है। बाराद्वार रेलवे स्टेशन बिलासपुर डिविजन में सर्वाधिक आय वाला स्टेशन है।
Janjgir-Champa MP Kamlesh Jangde met the Union Railway Minister सांसद कमलेश जांगड़े की रेलमंत्री से भेंट-मुलाक़ात
नई दिल्ली: जांजगीर-चाम्पा की नवनिर्वाचित सांसद कमलेश जांगड़े ने रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मुलाकात कर क्षेत्र में रेलवे की अनिवार्य जरूरतों के लिए चर्चा करते हुए शीघ्र पूर्ण करने की मांग की। कमलेश जांगड़े ने कहा कि लोकसभा क्षेत्र जांजगीर-चांपा छत्तीसगढ़ के सक्ती जिला बन जाने के कारण एवं सक्ति जिले के आस-पास बहुत सारी इस्पात कम्पनीयां होने से सक्ति रेलवे स्टेशन से लाखों लोगों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सक्ती रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनों का ठहराव हो जाने से रेलवे के राजस्व में काफी बढ़ोत्तरी होगी।
Janjgir-Champa MP Kamlesh Jangde met the Union Railway Minister
सांसद ने जानकारी देते हुए बताया कि सक्ति रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के स्टापेज एवं विकास से संबंधित कार्य होने है। क्रमबद्ध तरीके से बताया कि-
1- आजाद हिन्द एक्सप्रेस- ( हावड़ा से पुणे ) अप 12129, डाऊन 12130 को सक्ति रेलवे स्टेशन पर ठहराव।
2- गोंडवाना एक्सप्रेस – (दिल्ली से रायगढ़) अप 12410, डाऊन 12409 को सक्ति रेलवे स्टेशन पर ठहराव।
3- पुणे हटिया एक्सप्रेस- (हटिया से पुणे ) अप 22846, डाऊन 22845 को सक्ति रेलवे स्टेशन पर ठहराव।
4- सक्ति रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म न. – 1 और 2 पर टिनशेड और स्वचालित सीढ़ी (एक्सीलेटर) एवं लिफ्ट लगाने का निमार्ण कार्य होना है।
5- सक्ति रेलवे स्टेशन पर लोडिंग – अपलोडिंग हेतु पार्सल कार्यालय संचालित किया जाए।
6– सक्ति रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुरक्षा हेतु जी.आर.पी. की सुविधा शुरु किया जाए।
7- सक्ति रेलवे स्टेशन को अमृत योजना से जोड़कर उसको सौद्रीकरण और विकसित किया जाए। सांसद ने आग्रह किया कि जन समस्याओं के समाधान हेतु उपरोक्त ट्रेनों के ठहराव एवं विकास कार्यो को सक्ति रेलवे स्टेशन पर कराने की व्यवस्था की जाए।
भारत सरकार में रेलमंत्री माननीय श्री Ashwini Vaishnaw जी से सौजन्य भेंट कर उनका मार्गदर्शन प्राप्त की।
साथ ही सक्ति रेलवे स्टेशन पर निम्नलिखित रेलगाड़ियों के स्टॉपेज हेतु पत्र देकर क्षेत्रवासियों की ओर से माँग रखी
आजाद हिन्द एक्सप्रेस , गोंडवाना एक्सप्रेस ,पुणे हटिया एक्सप्रेस pic.twitter.com/gWh4dnubet— Kamlesh Jangde (मोदी का परिवार) (@kamleshjangde15) June 27, 2024
सांसद कमलेश जांगड़े की रेलमंत्री से भेंट-मुलाक़ात
बाराद्वार के लिए भी रखी मांग –
लोकसभा क्षेत्र जांजगीर-चांपा छत्तीसगढ़ के बाराद्वार रेलवे स्टेशन पर दो ट्रेनों के ठहराव की मांग काफी लम्बे समय से स्थानीय जनता के द्वारा की जा रही है। बाराद्वार रेलवे स्टेशन बिलासपुर डिविजन में सर्वाधिक आय वाला स्टेशन है। यहां से हजारों की संख्या में तीर्थयात्री कावर चढ़ाने वैद्यनाथ धाम (देवघर) तथा जगन्नाथ भगवान के दर्शन हेतु पुरी (उड़ीसा) जाते है, पुरी जाने हेतु उत्कल एक्सप्रेस में चार सौ किलोमिटर की अतिरिक्त यात्रा करनी पड़ती है।बाराद्वार रेलवे स्टेशन पर जिन ट्रेनों के स्टापेज होने है। साऊथ बिहार एक्सप्रेस बाराद्वार रेलवे स्टेशन (दुर्ग से राजेन्द्र नगर), हीराकुड़ एक्सप्रेस बाराद्वार रेलवे स्टेशन (विशाखापट्टनम से अमृतसर), सांसद ने कहा कि जन समस्याओं के समाधान हेतु उपरोक्त ट्रेनों का ठहराव बाराद्वार रेलवे स्टेशन पर कराने की व्यवस्था करें।

Facebook



