Janjgir Champa News: जांजगीर में मासूम से दरिंदगी! चार माह की बच्ची की अपहरण के बाद हत्या, घर के पीछे गड्ढे में मिली लाश, गांव में फैली सनसनी
Janjgir Champa News: जांजगीर में मासूम से दरिंदगी! चार माह की बच्ची की अपहरण के बाद हत्या, घर के पीछे गड्ढे में मिली लाश, गांव में फैली सनसनी
Janjgir Champa News/Image Source: IBC24
- 4 माह की बच्ची का अपहरण करने का मामला,
- घर के पीछे गड्ढे में मिली बच्ची की लाश
- घर में मां के साथ सोई थी बच्ची,
जांजगीर-चांपा: Janjgir Champa News: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के पामगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत धाराशिव गांव से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। चार माह की मासूम बच्ची की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई। बच्ची का शव घर के पीछे एक गड्ढे में बरामद हुआ है।
Janjgir Champa News: मिली जानकारी के अनुसार बच्ची अपनी मां के साथ घर में सो रही थी। सुबह जब मां की नींद खुली तो बच्ची बिस्तर पर नहीं मिली। पहले परिजनों ने इधर-उधर तलाश की, लेकिन जब कहीं कोई सुराग नहीं मिला तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पामगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
Read More : Gwalior News: 6 महीने से युवती को परेशान कर रहा था सिरफिरे युवक, तंग आकर उठाया खौफनाक कदम की कांप उठे लोग
Janjgir Champa News: तलाशी के दौरान बच्ची का शव घर के पीछे एक गड्ढे में मिला जिससे पूरे गांव में सनसनी फैल गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अपहरण और हत्या की आशंका के तहत जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।

Facebook



