Janjgir Champa News: छत्तीसगढ़ का एक ऐसा गांव, जहां हर घर से निकलते हैं सैनिक, 100 से ज्यादा जवान देश सेवा में तैनात, प्रदेश में सैनिक नगर के नाम से प्रसिद्ध
Janjgir Champa News: छत्तीसगढ़ का एक ऐसा गांव, जहां हर घर से निकलते हैं सैनिक, 100 से ज्यादा जवान देश सेवा में तैनात, प्रदेश में सैनिक नगर के नाम से प्रसिद्ध
Janjgir Champa News/Image Source: IBC24
- छत्तीसगढ़ का किरीत गांव,
- हर घर से निकलते हैं सैनिक,
- प्रदेश में सैनिक नगर के नाम से प्रसिद्ध,
जांजगीर-चांपा: Janjgir Champa News: छत्तीसगढ़ का एक ऐसा गांव जहां देशभक्ति, देशप्रेम और देश सेवा कण-कण में समाई हुई है। इस गांव में 100 से ज़्यादा सैनिक हैं जिसके चलते देश और प्रदेश में इस गांव को सैनिक नगर के नाम से जाना जाता है। देश सेवा के प्रति गांव के लोगों में ऐसा जुनून शायद ही कहीं और देखने को मिले। देश और प्रदेश में इस गांव को सैनिक नगर के नाम से जाना जाता है।
Janjgir Champa News: गांव की मिट्टी के हर कण में देश सेवा का जज़्बा है जिसके चलते सौ से अधिक सेना के जवान देश सेवा में लगे हुए हैं। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के इस गांव के मुख्य द्वार पर सैनिक नगर लिखा हुआ है लेकिन गांव का असली नाम है कीरित। जी हां जांजगीर-चांपा जिले का कीरित गांव वह स्थान है जिसे आज सब सैनिक नगर के नाम से जानते हैं। गांव ने पूरे प्रदेश में अपनी और जिले की एक अलग पहचान बनाई है। इस गांव के 100 से अधिक लोग सेना में हैं और देश की सीमाओं की रक्षा कर रहे हैं।
Read More : रजनीकांत की नई फिल्म ‘कुली’ सिनेमाघरों में रिलीज, पहले दिन पहले शो के लिए फैंस का जबरदस्त उत्साह
Janjgir Champa News: कई जवान सेवा से सेवानिवृत्त भी हो चुके हैं और आज वे अन्य क्षेत्रों में काम करके गांव और जिले का नाम रोशन कर रहे हैं। यहां हर एक घर में कम से कम एक सैनिक है जो सीमा पर देश सेवा में तैनात है। गांव की कुल आबादी लगभग 4,000 है और यहां बचपन से ही बच्चों में देश प्रेम और देशभक्ति का ज़ज़्बा देखने को मिलता है। बच्चे बचपन से ही सैनिक बनने का सपना देखते हैं और उसे साकार करने में जुट जाते हैं।
Janjgir Champa News: गांव के मैदान में युवा दिन-रात कड़ी मेहनत करते हैं और सेना में भर्ती होकर अपने लक्ष्य को हासिल करते हैं। पिछले 40 वर्षों से हर साल इस गांव से 5 से 6 युवा सेना में चयनित होते हैं और देश सेवा में योगदान देते हैं। यह भी एक प्रेरणादायक बात है कि जिले के अन्य लोग जब कीरित गांव के बारे में सुनते हैं तो उनमें भी सेना में जाने की प्रेरणा जागृत होती है। गांव के युवा वर्षों से चली आ रही इस परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं। इस गांव के जज़्बे और सैनिकों की देश सेवा को हर कोई सलाम करता है। नि:संदेह, इस सोच और भावना ने गांव को एक मिसाल बना दिया है और देश भर में इसे एक अलग पहचान दिलाई है।

Facebook



