Stray Dogs/Image Source: IBC24
नई दिल्ली: Delhi Stray Dogs: दिल्ली-एनसीआर में आवारा कुत्तों की बढ़ती समस्या को लेकर दायर एक याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को सुनवाई की। इसमें उस 11 अगस्त के आदेश पर अंतरिम रोक लगाने की मांग की गई थी जिसमें दो-न्यायाधीशों की पीठ ने निर्देश दिया था कि क्षेत्र में आक्रामक या काटने वाले आवारा कुत्तों को अस्थायी रूप से आश्रय गृहों में भेजा जाए। अदालत ने इस प्रार्थना पत्र पर फैसला सुरक्षित रख लिया है।
सुप्रीम कोर्ट ने 11 अगस्त के आदेश पर अंतरिम रोक लगाने की मांग वाली प्रार्थना पर फैसला सुरक्षित रखा, जिसमें 2 न्यायाधीशों की पीठ ने दिल्ली-NCR के आवारा कुत्तों को आश्रय गृहों में स्थानांतरित करने का आदेश दिया था। pic.twitter.com/z2ClPXuYFv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 14, 2025
Read More : रजनीकांत की नई फिल्म ‘कुली’ सिनेमाघरों में रिलीज, पहले दिन पहले शो के लिए फैंस का जबरदस्त उत्साह
Delhi Stray Dogs: इस बीच दिल्ली के मेयर राजा इकबाल सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा की हम सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पूर्ण रूप से पालन करेंगे। हम भी पशु प्रेमी हैं लेकिन हमारे लिए मानवता प्राथमिकता है। सुप्रीम कोर्ट हमारे लिए सर्वोपरि है।
#WATCH दिल्ली: दिल्ली के मेयर राजा इकबाल सिंह ने कहा, “जो सुप्रीम कोर्ट का आदेश होगा, उसका हम पालन करेंगे। हम भी पशु प्रेमी हैं लेकिन मानवता हमारा आधार है। हमारे लिए सुप्रीम कोर्ट से बढ़कर कुछ नहीं है। हम पहले फेज में जो कुत्ते काट रहे हैं, उनपर एक्शन ले रहे हैं। कल हमने विभिन्न… pic.twitter.com/U4BpQxWIFg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 14, 2025
Delhi Stray Dogs: मेयर ने बताया कि प्रशासन ने पहले चरण में उन कुत्तों पर कार्रवाई शुरू कर दी है जिनकी वजह से काटने की घटनाएं सामने आ रही हैं। उन्होंने जानकारी दी कि बीते दिन हमने दिल्ली के विभिन्न जोनों से लगभग 150 ऐसे कुत्तों को उठाया है जो लगातार नागरिकों पर हमला कर रहे थे। इन्हें सुरक्षित तरीके से आश्रय गृहों में भेजा गया है।