Janjgir Champa News: छत्तीसगढ़ के इस गणेश मंदिर में बड़ी चोरी, CCTV में कैद हुए तीन बदमाश, दानपेटी तोड़कर ले उड़े नकदी

Janjgir Champa News: छत्तीसगढ़ के इस गणेश मंदिर में बड़ी चोरी, CCTV में कैद हुए तीन बदमाश, दानपेटी तोड़कर ले उड़े नकदी

  • Reported By: Rajkumar Sahu

    ,
  •  
  • Publish Date - August 28, 2025 / 11:40 AM IST,
    Updated On - August 28, 2025 / 11:40 AM IST

Janjgir Champa News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • चाम्पा के गणेश मंदिर में चोरी,
  • दानपेटी तोड़कर नकदी उड़ाई,
  • CCTV में कैद हुए 3 चोर,

जांजगीर-चांपा: Janjgir Champa News:  गणेश चतुर्थी के अगले ही दिन चांपा स्थित प्रसिद्ध गणेश मंदिर में चोरी की वारदात ने श्रद्धालुओं को हैरान कर दिया है। चोरों ने मंदिर की दानपेटी को निशाना बनाते हुए उसमें रखी नकदी चुरा ली। पूरी घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है जिसमें तीन संदिग्ध दिखाई दे रहे हैं।

Read More : वैष्णो देवी के दरबार में गया था पूरा परिवार… कटरा हादसे में सबकुछ ख़त्म! मंदसौर के दो श्रद्धालुओं की मौत, 2 लापता

Janjgir Champa News:  जानकारी के अनुसार यह वारदात गणेश चतुर्थी के दूसरे दिन देर रात की है। सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि तीन बदमाशों ने मंदिर परिसर में घुसने की साजिश रची। मंदिर के मुख्य गेट के ऊपर बने स्वास्तिक चिन्ह को काटकर एक चोर अंदर दाखिल हुआ जबकि दो अन्य बाहर निगरानी करते रहे। मंदिर के भीतर घुसे चोर ने दानपेटी को तोड़कर उसमें रखी नकदी लेकर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मंदिर में लगे CCTV कैमरों की जांच शुरू कर दी।

Read More : छत्तीसगढ़ में आज भारी बारिश की चेतावनी, कई जिलों में बाढ़ का खतरा, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Janjgir Champa News:  पुलिस का मानना है कि यह सुनियोजित चोरी है क्योंकि जिस तरीके से वारदात को अंजाम दिया गया है, उससे स्पष्ट है कि चोरों ने पहले मंदिर की रेकी की थी। फिलहाल दानपेटी में कितनी राशि थी इसका सही आंकलन नहीं हो सका है। मंदिर समिति और पुलिस द्वारा इसका आकलन किया जा रहा है। वहीं पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश जारी है।

"चांपा गणेश मंदिर चोरी" कब हुई थी?

"चांपा गणेश मंदिर चोरी" गणेश चतुर्थी के दूसरे दिन रात में हुई थी, जब मंदिर खाली था।

"चांपा गणेश मंदिर चोरी" में कितनी नकदी चोरी हुई?

"चांपा गणेश मंदिर चोरी" में चुराई गई नकदी का अभी तक सही आंकलन नहीं हो पाया है, मंदिर समिति और पुलिस इसका मूल्यांकन कर रही है।

"चांपा गणेश मंदिर चोरी" का CCTV फुटेज मिला क्या?

जी हाँ, "चांपा गणेश मंदिर चोरी" की पूरी घटना CCTV में रिकॉर्ड हुई है जिसमें तीन संदिग्ध दिखे हैं।

"चांपा गणेश मंदिर चोरी" की पुलिस जांच कहाँ तक पहुँची है?

"चांपा गणेश मंदिर चोरी" को लेकर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया है और CCTV फुटेज के आधार पर उनकी तलाश जारी है।

क्या "चांपा गणेश मंदिर चोरी" एक सुनियोजित साजिश थी?

जी हाँ, पुलिस का मानना है कि "चांपा गणेश मंदिर चोरी" सुनियोजित थी, क्योंकि चोरों ने मंदिर की रेकी और योजना बनाकर वारदात की।