Janjgir me Sharab Peene se 3 ki Maut
Janjgir me Sharab Peene se 3 ki Maut: जांजगीर जिले में कथित तौर पर शराब पीने से हुए तीन लोगों के मौत के मामले पर भाजपा ने प्रदेश सरकार की घेराबंदी शुरू कर दी हैं। नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने राज्य सरकार से मांग किया हैं की मृतकों के परिजनों को 50-50 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाएँ साथ ही राज्य भर में शराबबंदी भी की जाएँ। इसके अलावा चंदेल ने कहा की पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच कराई जाएँ। उन्होंने इस घटना के लिए सीधे तौर पर प्रदेश सरकार को जिम्मेदार ठहराया हैं।
जांजगीर में देशी शराब पीने से 3 लोगों की मौत, मृतकों में थल सेना का जवान भी शामिल
Janjgir me Sharab Peene se 3 ki Maut: बता दें की जांजगीर-चाम्पा जिले में देशी शराब पीने से 3 लोगों की मौत मामला सामने आया हैं। अचानक हुई इस मौत से हड़कंप मच गया हैं। बताया जा रहा है कि शराब पीने के बाद तीनों की हालत बिगड़ गई। जिसके बाद तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इनमे से एक सेना का जवान भी बताया जा रहा है। शुरुआती जाँच में पता चला हैं की तीनो ने गांव के ही एक शख्स से शराब खरीदकर पी थी। आशंका जताई जा रही है शराब जहरीली थी जिस वजह से तीनो ने दम तोड़ दिया।