Janjgir News: होटल में युवती के साथ रुका था युवक, रूम में जाते ही खाई दवाई… और फिर हो गया कांड, देखने वाले भी हुए हैरान

Janjgir News: होटल में युवती के साथ रुका था युवक, रूम में जाते ही खाई दवाई... और फिर हो गया कांड, देखने वाले भी हुए हैरान

  •  
  • Publish Date - November 19, 2025 / 07:53 AM IST,
    Updated On - November 19, 2025 / 07:54 AM IST

Janjgir News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • जांजगीर के होटल में युवक की मौत
  • मौत के बाद बिसरा लैब भेजी गई रिपोर्ट
  • युवक के पेट से मिली टेबलेट

जांजगीर: Janjgir News:  जांजगीर के कालिका होटल में रुके एक युवक-युवती में से युवक की मौत हो गई। जिला अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है लेकिन शॉर्ट पीएम रिपोर्ट से मौत की स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है।

होटल में रुका था इंस्टाग्राम दोस्त के साथ (Janjgir hotel incident)

पुलिस ने बताया कि मामले की जांच के लिए बिसरा प्रिजर्व किया गया है और अब इसे रायपुर की लैब भेजा जाएगा। बिसरा रिपोर्ट मिलने के बाद ही युवक की मौत की असली वजह का पता चल सकेगा। मृतक युवक का नाम कृशचंद देवांगन है जो जावलपुर गांव का रहने वाला था। युवती बिर्रा की रहने वाली है। पुलिस के अनुसार युवक और युवती की दोस्ती इंस्टाग्राम पर हुई थी और इससे पहले दोनों की 2-3 मुलाकात हो चुकी थी।

Janjgir News:  पुलिस के मुताबिक 15 नवंबर को युवक और युवती जांजगीर के कालिका होटल में रुके थे। रात में युवक को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक के पेट में कुछ टेबलेट भी मिली हैं। मामले में पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शॉर्ट पीएम रिपोर्ट से मौत की स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है इसलिए डॉक्टर ने जांच के लिए बिसरा प्रिजर्व किया है। अब बिसरा रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह सामने आएगी।

यह भी पढ़ें

 

जांजगीर होटल युवक मौत केस में बिसरा क्या है?

बिसरा (Biological Sample) शव से लिया गया नमूना होता है जिसे मौत के असली कारण का पता लगाने के लिए प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजा जाता है।

कृशचंद देवांगन की मौत का कारण क्या है?

शॉर्ट पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है। अंतिम वजह बिसरा रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगी।

जांजगीर होटल युवक मौत मामले में पुलिस क्या कार्रवाई कर रही है?

पुलिस ने मर्ग दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है और शव के बिसरा को रायपुर लैब भेजकर मौत की असली वजह पता करने की प्रक्रिया में है।