Maut Ki Barat : शादी समारोह में दर्दनाक हादसा, 11केवी तार की चपेट में आया धुमाल, ग्रामीण की मौत, 2 लोग झुलसे, गांव में पसरा मातम
शादी समारोह में दर्दनाक हादसा...Maut Ki Barat : Tragic accident in a wedding ceremony, Dhumal came in contact with 11KV wire, villager died
Maut Ki Barat | Image Source | IBC24
- जांजगीर के जर्वे गांव में शादी समारोह में बड़ा हादसा,
- 11KV तार की चपेट में आई धुमाल पार्टी,
- हाई वोल्टेज करंट से झुलसे धुमाल संचालक और कर्मचारी,
जांजगीर : Janjgir News : जांजगीर क्षेत्र के जर्वे गांव में शादी समारोह के दौरान बड़ा हादसा हो गया। 11 केवी बिजली के तार की चपेट में आने से एक ग्रामीण की मौके पर मौत हो गई, जबकि धुमाल संचालक और एक कर्मचारी बुरी तरह झुलस गए। हादसे के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया। Maut Ki Barat
Maut Ki Barat : कनई गांव से एक बारात जर्वे गांव आई थी और इस दौरान चाम्पा से धुमाल पार्टी बुलाई गई थी। शादी समारोह के दौरान पंचायत भवन के पास धुमाल बज रहा था, लेकिन धुमाल के ऊपर लगी लाइट बंद हो गई। इसे ठीक करने के लिए एक कर्मचारी ऊपर चढ़ा, लेकिन कम ऊंचाई से गुजर रहे 11 केवी बिजली के तार की चपेट में आ गया। हादसे में ग्रामीण राजू साहू की मौत हो गई। धुमाल संचालक अमर बघेल और कर्मचारी गजेंद्र गुजरतिया बुरी तरह झुलस गए। अमर बघेल की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें बिलासपुर रेफर किया गया। गजेंद्र गुजरतिया का इलाज जिला अस्पताल में जारी है।
Maut Ki Barat : घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। बारात का खुशी भरा माहौल गम में बदल गया। जैसे ही खबर फैली, बड़ी संख्या में ग्रामीण जिला अस्पताल पहुंच गए। पुलिस और प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Facebook



