Police arrested drivers doing stunts in high speed car
जांजगीर चांपा। जांजगीर के चांपा पुलिस रात्रि में लापरवाही पूर्वक चलाने एवं स्टंट करने वाले 2 वाहन चालक को गिरफ्तार किया है और दोनों वाहनों को जब्त किया है। दरअसल, रात्रि में एल्ट्राज कारका चालक दुर्गेश पटेल और क्रेटा कार का चालक कमलेश लठारे बेरियर चौक हसदेव नदी पुल की तरफ जाते समय अपने वाहन को तेजगति एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर स्टंट मारते हुए सेल्फी ले रहा थे।
इस पर चांपा पुलिस एल्ट्राज कार चालक दुर्गेश पटेल और क्रेटा कार चालक कमलेश लठारे को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी के खिलाफ IPC की 279 के तहत जुर्म दर्ज कर दोनों वाहन को जब्त किया है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें