Jashpur News: स्कूल से नाबालिग साली को कांगड़ा ले गया जीजा, तंबू में रखकर मिटाई हवस, दो आरोपी गिरफ्तार

Jashpur minor school girl raped: नाबालिग बालिका को बहला-फुसलाकर भगाने और हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा ले जाकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी जीजा को जशपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

  • Reported By: priyal jindal

    ,
  •  
  • Publish Date - January 15, 2026 / 08:01 PM IST,
    Updated On - January 15, 2026 / 08:02 PM IST
HIGHLIGHTS
  • अर्द्धवार्षिक परीक्षा देने गई थी स्कूल 
  • पत्नी बताकर तंबू में 5-6 दिनों तक किया दुष्कर्म
  • आरोपी जीजा को जशपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

Jashpur News: जशपुर जिले के चौकी दोकड़ा क्षेत्र से नाबालिग बालिका को बहला-फुसलाकर भगाने और हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा ले जाकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी जीजा को जशपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। (Jashpur minor school girl raped) मामले में मोटरसाइकिल से कोरबा तक भगाने में सहयोग करने वाला सहआरोपी भी पुलिस के हत्थे चढ़ा है।

अर्द्धवार्षिक परीक्षा देने गई थी स्कूल

पुलिस के अनुसार चौकी दोकड़ा क्षेत्र के एक ग्राम निवासी प्रार्थी ने 14 दिसंबर 2025 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी 15 वर्ष 10 माह की नाबालिग पुत्री, जो कक्षा 11वीं की छात्रा है, 13 दिसंबर को अर्द्धवार्षिक परीक्षा देने स्कूल गई थी, लेकिन शाम को स्कूल से वापस नहीं मिली। (Jashpur minor school girl raped)सहेलियों से पूछताछ करने पर पता चला कि वह परीक्षा में भी शामिल नहीं हुई थी।

काम का बहाना बनाकर कोरबा ले गया

काफी खोजबीन के बाद भी बालिका का पता नहीं चलने पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 137(2) के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की गई। विवेचना के दौरान 5 जनवरी 2026 को नाबालिग पीड़िता स्वयं परिजनों के साथ चौकी पहुंची। (Jashpur minor school girl raped)न्यायालय में दिए गए कथन में पीड़िता ने बताया कि उसका जीजा रोहित कुमार सिदार अपने साथी ओमप्रकाश सिदार के साथ मोटरसाइकिल से आया और किसी काम का बहाना बनाकर उसे कोरबा ले गया।

पत्नी बताकर तंबू में 5-6 दिनों तक किया दुष्कर्म

इसके बाद आरोपी रोहित कुमार सिदार उसे ट्रेन से जालंधर होते हुए हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा ले गया, जहां पत्नी बताकर एक तंबू में रखा। इस दौरान आरोपी ने शादी का झांसा देकर करीब 5-6 दिनों तक नाबालिग से दुष्कर्म किया। (Jashpur minor school girl raped) मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी शशि मोहन सिंह के निर्देश पर आरोपियों की तलाश तेज की गई। सूचना के आधार पर मुख्य आरोपी रोहित कुमार सिदार को उसके घर से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

इन्हे भी पढ़ें: