BJP नेता की हत्या पर बड़ा खुलासा, कांग्रेस के नगर पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाना पड़ा महंगा, 7 लाख में दी थी सुपारी

Big revelation on the murder of BJP leader:

BJP नेता की हत्या पर बड़ा खुलासा, कांग्रेस के नगर पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाना पड़ा महंगा, 7 लाख में दी थी सुपारी
Modified Date: January 12, 2024 / 05:42 pm IST
Published Date: January 12, 2024 5:31 pm IST

Big revelation on the murder of BJP leader: पखांजूर। पखांजुर में BJP नेता असीम राय की हत्या का खुलासा हो गया है। हत्या के इस मामले में 11 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। वहीं मुख्य आरोपी विकास तालुकदार फरार है। हालाकि पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। हत्या के लिए 7 लाख की सुपारी दी गई थी। 1 लाख रुपये में कट्टा खरीदा गया था। हत्या में कांग्रेस नेता बप्पा गांगुली भी शामिल है। पुलिस ने बिना नंबर की बाइक, 3 लाख नगद जब्त किए हैं। इस मामले का बस्तर रेंज IG पी सुंदरराज ने खुलासा किया है। बप्पा गांगुली नगर पंचायत अध्यक्ष है। नगर पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था। BJP पार्षदों ने अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया था।

read more: परिवारवादी राजनीति का प्रभाव घटाने के लिए चुनावी प्रक्रिया में भाग लें : मोदी ने युवाओं से कहा

बता दें कि नगर पंचायत में अध्यक्ष पद को लेकर विवाद चल रहा था। असीम राय के नेतृत्व में नगर पंचायत अध्यक्ष के अध्यक्ष बप्पा गांगुली के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था, जिस पर 15 जनवरी को मतदान होना था। जिससे नगर पंचायत अध्यक्ष पद की कुर्सी जाने का भय और विकास पाल का अवैध कब्जा टूटने के भय से विकास और बप्पा ने मिलकर असीम राय की हत्या करवा दी गई।

 ⁠

read more: PAK vs NZ 1st T20 : शाहीन आफरीदी के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, नहीं भूल पाएंगे कीवी बल्लेबाजों की धुंआधार बैटिंग

जानिए क्या है पूरा मामला:-

-कांकेर जिले के पखांजूर में बीते सात जनवरी को भाजपा के जिला उपाध्यक्ष व पखांजूर के पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष असीम राय की गोलीमार हत्या कर दी गई थी।यह घटना पुराना बाजार इलाके में हुई। घटना के कुछ देर बाद भाजपा नेता असीम राय के समर्थकों ने पखांजुर में जमकर हंगामा किया था।और पार्षद विकास पाल और नगर पंचायत अध्यक्ष बप्पा गांगुली के घर भी तोड़ फोड़ की घटना को अंजाम दिया था।जिससे लगातार पखांजुर में तनाव की स्थिति निर्मित हो गई थी। घटना के दूसरे दिन वनमंत्री केदार कश्यप,पवन साय और महेश गागड़ा जैसे तमाम भाजपा के नेता मौके पर पहुंचकर असीम राय के दाह संस्कार में शामिल हुए थे।साथ ही बस्तर आईजी पी सुंदरराज भी मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना कर एसआईटी की गठन की गई थी।जो हर पहलुओं पर बारीकी से जांच कर रही थी। और अब ग्यारह आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com