Jashpur News: सड़क किनारे खून से लथपथ मिली युवक की लाश, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
सड़क किनारे खून से लथपथ मिली युवक की लाश, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका Blood-soaked dead body of a young man found on the roadside
Blood-soaked dead body of a young man found on the roadside
Blood-soaked dead body of a young man found on the roadside: जशपुर। जिले के झारखंड एवम ओडिशा की सीमा से लगे तपकरा थानाक्षेत्र में सड़क किनारे गड्ढे में खून से लथपथ एक युवक का शव मिला है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचीए शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस एवं परिजनों को संदेह है कि युवक का हत्या कर शव को गढ्ढे में फेंका गया है।
READ MORE: संदिग्ध अवस्था में मिली दिव्यांग बुजुर्ग की लाश, पुलिस ने जताई ऐसा आशंका
मिली जानकारी के अनुसार तपकरा थाना सीमा पर ग्राम घुमरा में देर रात स्थानीय लोगों ने एक युवक का लाश गढ्ढे पड़ी देखी तथा इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
READ MORE: घर के आंगन में इस हाल में मिली महिला की लाश, स्थिति देखकर पुलिस भी रह गई दंग
युवक की पहचान सुमन्तो प्रधान उम्र 24 वर्ष निवासी घुमरा का बताया जा रहा है। वहीं आशंका जताई जा रही है कि युवक की हत्या कहीं और कर उसकी लाश को गड्ढ़े पर फेेंका गया होगा। पुलिस एवम परिजनों ने हत्या की आशंका व्यक्त की हैए अभी हत्या का वजह भी सामने नही आ पाया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। IBC24 से प्रियाल जिंदल की रिपोर्ट

Facebook



