Handicapped old man dies due to drowning in the pond
जांजगीर चांपा। जिले के मुलमुला थाना क्षेत्र के पकरिया गांव तालाब में नहाने गए दिव्यांग बुजुर्ग की डूबने से मौत हो गई है। ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसके बाद मौके पर मुलमुला पुलिस ने पहुंचकर शव को तालाब से बाहर निकाला गया। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, पकरिया गांव के दिव्यांग बुजुर्ग बद्रीप्रसाद कश्यप गांव के रामसागर तालाब में नहाने गया था, तब वह डूब गया और उसकी मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची मुलमुला पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले में पुलिस की जांच जारी है। IBC24 से राजकुमार साहू की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें