Jashpur news: देरी से पहुंची फायर ब्रिगेड, जलकर राख हुआ फर्नीचर दुकान, लाखों का नुकसान
देरी से पहुंची फायर ब्रिगेड, जलकर राख हुआ फर्नीचर दुकान, लाखों का नुकसान Goods worth lakhs burnt to ashes due to fierce fire in furniture shop
Fierce fire at Bhajanlal film studio in Mumbai
Fierce fire in Jashpur furniture shop: जशपुर। फर्नीचर दुकान में लगी भीषण आग लगने से लाखों का सामान जलकर खाकहो गया। घटना बीती रात की बताई जा रही है, जहां दुलदुला में अजय इंटरप्राइजेज के संचालक अजय गुप्ता देर रात लगभग 2.00 बजे उठे तो उन्होंने देखा कि उनके निवास के सामने उनकी अपनी फर्नीचर की दुकान से धुआं निकल रहा है। संचालक ने आनन-फानन में लोगों को जगाया और जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक आग एक विकराल रूप ले चुका था।
Read more: आकाशीय बिजली ने बरपाया कहर, एक की मौत, 20 से ज्यादा लोग चपेट में आए
देखते ही देखते आग ग्राउंड फ्लोर में लगने के बाद फर्स्ट फ्लोर में भी फैल चुकी थी एवं दुकान में रखे लाखों के फर्नीचर के समान अलमारी , बेड , रैक जैसे अनेक सामान जलकर खाक हो गए। स्थानीयों ने घटना को देखते हुए पुलिस को सूचना दी। पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर दमकल वाहन बुलाया गया, लेकिन दमकल वाहन जशपुर में होने की वजह से देर से पहुंची।
Read more: धड़ल्ले से उड़ रही नियमों की धज्जियां, पाताल में तब्दील हुई लीज पर दी खदानें
एक दमकल वाहन से आप पर काबू नहीं पाया जा रहा था तभी देखते हुए कुनकुरी से भी दमकल वाहन बुलाया गया, जिसके बाद कड़ी मशक्कत के बाद 4 घंटों में आग पर काबू पाया गया। फिलहाल अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि दुकान में आग किस वजह से लगी और नुकसान कितने का हुआ है। IBC24 से प्रियल जिंदल की रिपोर्ट

Facebook



