Illegal Liquor Smuggling In Jashpur : अवैध शराब के खिलाफ पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, तीन करोड़ की अंग्रेजी शराब के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार

अवैध शराब के खिलाफ पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई...Illegal Liquor Smuggling In Jashpur: Police took major action against illegal liquor

  • Reported By: priyal jindal

    ,
  •  
  • Publish Date - February 26, 2025 / 02:26 PM IST,
    Updated On - February 26, 2025 / 02:26 PM IST

Illegal Liquor Smuggling In Jashpur | Image Source | IBC24

HIGHLIGHTS
  • ऑपरेशन आघात:के तहत पुलिस की बड़ी कार्रवाई,
  • पुलिस ने पकड़ी तीन करोड़ की अवैध शराब
  • शराब के साथ दो तस्कर भी गिरफ्तार

This browser does not support the video element.

जशपुर : Illegal Liquor Smuggling In Jashpur : अवैध शराब तस्करी के खिलाफ “ऑपरेशन आघात” के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पंजाब से बिहार ले जाई जा रही अवैध अंग्रेजी शराब से भरे ट्रक को पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस ने पिछले दो दिनों में दो अलग-अलग ट्रकों से कुल ₹3 करोड़ की शराब जब्त की है। यह शराब पुट्टी सीमेंट की बोरियों के नीचे छिपाकर तस्करी की जा रही थी।

Read More : Mahashivratri Vrat Katha : आज महाशिवरात्रि पर जरूर करें इस पौराणिक व्रत कथा का पाठ, मिलेगा पूजा का संपूर्ण फल, भोलेनाथ पूरी करेंगे हर मनोकामना!

पहली बड़ी कार्रवाई

Illegal Liquor Smuggling In Jashpur : पुलिस ने लोरो घाटी के नीचे एक ट्रक पकड़ा, जिसमें 790 कार्टून (करीब डेढ़ करोड़ की शराब) बरामद की गई। ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया और उसके मोबाइल की जांच की गई, जिससे एक बड़े शराब तस्करी सिंडिकेट का सुराग मिला।

Read More : Mahashivratri Special 2025 : कण कण में भोले वास तेरा… जानिए देश-विदेश में कहां-कहां और किस रूप में विराजमान हैं भोलेनाथ

दूसरी बड़ी कार्रवाई

Illegal Liquor Smuggling In Jashpur : आरोपी चालक के मोबाइल की जांच से एक और संभावित ट्रक की लोकेशन मिली। मध्य प्रदेश के अनूपपुर में साइबर सेल की मदद से संदिग्ध ट्रक को पकड़ा गया। इस ट्रक में 784 पेटियों में 18,180 बोतल (7,012 लीटर) अवैध अंग्रेजी शराब पाई गई। कुल कीमत करीब ढाई करोड़ रुपए। ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया और उससे पूछताछ जारी है।

Read More : Mahashivratri Mahakumbh 2025 : महाशिवरात्रि पर महाकुंभ जा रहे तो पढ़ लें ये खबर… नहीं निकलेगी शिव बारात, संगम में इस सिस्टम से होगा स्नान

शराब तस्करी का नया पैटर्न

Illegal Liquor Smuggling In Jashpur : शराब को पंजाब बॉर्डर पर लोड कर ट्रकों में भेजा जाता है। तस्करी के दौरान रास्ते में कई बार ड्राइवर बदले जाते हैं ताकि असल ड्राइवर को ट्रक में शराब होने की जानकारी न हो। झारखंड और बिहार में शराब की तस्करी बड़े पैमाने पर की जा रही है। पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि यह एक संगठित तस्करी नेटवर्क है। पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है और सरगना तक पहुंचने के प्रयास में है। इस अभियान में शामिल पुलिस टीम को नकद इनाम देकर सम्मानित किया जाएगा।

"ऑपरेशन आघात" क्या है?

ऑपरेशन आघात पुलिस द्वारा चलाया गया एक अभियान है, जिसके तहत अवैध तस्करी, विशेष रूप से शराब तस्करी, पर सख्ती से कार्रवाई की जा रही है।

इस मामले में कितनी शराब जब्त की गई है?

दो अलग-अलग ट्रकों से कुल 25,192 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की गई, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत ढाई करोड़ रुपये है।

अवैध शराब तस्करी में पुलिस को क्या नए तरीके मिले?

तस्करों ने नया तरीका अपनाया है जिसमें सीमेंट की बोरियों के नीचे शराब छिपाई जाती है और रास्ते में कई बार ड्राइवर बदले जाते हैं ताकि पकड़े जाने की संभावना कम हो।

गिरफ्तार किए गए लोगों को क्या सजा हो सकती है?

अवैध शराब तस्करी के मामलों में आरोपियों पर आबकारी अधिनियम और IPC की विभिन्न धाराओं के तहत सख्त कानूनी कार्रवाई की जा सकती है, जिसमें जुर्माना और सजा दोनों शामिल हो सकते हैं।

"ऑपरेशन आघात" के तहत अब तक कितनी कार्रवाई हुई है?

हाल के दिनों में कई जगहों पर अवैध शराब की खेप पकड़ी गई है। पुलिस लगातार अभियान चला रही है और बड़ी मात्रा में शराब जब्त कर चुकी है।