Indian Air Force Recruitment/ Image Credit: IBC24 File
नई दिल्ली। Indian Air Force Recruitment: भारतीय वायु सेना में नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए खुशखबरी साबित हो सकती है ये खबर। दरअसल, भारतीय वायु सेना ने टेक्निकल और नॉन टेक्निकल के कुल 284 पदों के लिए भर्ती निकाली है। जिसके तहत महिला और पुरुष दोनों को शामिल किया जाएगा। ऐसे में इच्छुक उम्मीदवार 01 जुलाई, 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं किन-किन पदों पर भर्ती होगी।
फ्लाइंग ब्रांच, कुल पद : 03
ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल), पद : 156
एरोनॉटिकल इंजी.(एल),पद: 108
एरोनॉटिकल इंजीनियर (मेकेनिकल), पद : 48
ग्राउंड ड्यूटी (नॉन-टेक्निकल),पद:125
वीपन सिस्टम ब्रांच, पद : 24
एडमिनिस्ट्रेशन, पद : 58
लॉजिस्टिक्स, पद : 15
अकाउंट्स, पद : 11
एजुकेशन, पद : 09
मेटरोलॉजी ब्रांच, पद : 08
इन सभी पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदक को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं पास होना अनिवार्य है और इसके साथ ही 50 से लगभग 60% अंकों के साथ भौतिकी/गणित दोनों विषय में उत्तीर्ण हो और साथ ही के स्नातक की डिग्री भी हो।
आवेदक की आयु सीमा 01 जुलाई, 2026 को न्यूनतम 20 और अधिकतम 26 वर्ष होनी चाहिए। वहीं आवेदन शुल्क की बात करें तो कैंडिडेट्स को 550 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करना होगा।
56,100 से 1,77,500 रुपये
उम्मीदवार इसके आधिकारिक वेबसाइट afcat.cdac.in पर जाएं।
फिर “IAF AFCAT 02/2025” लिंक पर क्लिक करें।
अपना आवेदन फॉर्म भरना शुरू करें।
सभी मांगे गए दस्तावेज अपलोड करें।
आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें।
फॉर्म का प्रिंटआउट ले लें।