Reported By: priyal jindal
,Jashpur Crime News/Image Source: IBC24
जशपुर: Jashpur Crime News: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के कोल्हेंनझरिया चौकी क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जहां एक प्रेमी युगल का शव मिला है। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।
पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने जानकारी दी कि तुमला थाना क्षेत्र के माटीपहाड़छर्रा गांव में युवक और युवती का शव मिला है। युवक का शव पेड़ से फांसी के फंदे पर लटका हुआ था जबकि युवती का शव पेड़ के नीचे पड़ा हुआ था। प्रथम दृष्टया यह प्रतीत हो रहा है कि युवक और युवती के बीच प्रेम संबंध थे जो किसी बात को लेकर विवाद में बदल गए जिसके बाद यह घटना घटी।
Jashpur Crime News: पुलिस को दोनों के व्हाट्सएप चैट और स्टेटस के साथ कुछ अन्य अहम साक्ष्य मिले हैं जिससे यह अनुमान है कि युवक ने पहले युवती की हत्या की और फिर खुद को फांसी के फंदे से लटका लिया। पुलिस और एफएसएल टीम घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की गहराई से जांच कर रही है। पोस्टमार्टम और जांच रिपोर्ट के बाद ही दोनों की मौत के कारणों का स्पष्ट खुलासा होगा।