CG Jashpur News: एक बार फिर सुर्खियों में आए कांग्रेस विधायक विनय भगत, जंगल में कर रहे थे ऐसा काम, वीडियो वायरल
Jashpur MLA Vinay Bhagat's video went viral एक बार फिर सुर्खियों में आए कांग्रेस विधायक विनय भगत, जंगल में कर रहे थे ऐसा काम, वीडियो वायरल
Jashpur MLA Vinay Bhagat’s video went viral
जशपुर। विधायक विनय भगत को कई बार लोकनृत्य करते देखा तो होगा लेकिन इस बार विधायक महोदय का नया अंदाज सामने आया जिसमें वे जंगल में लगी भीषण आग को बुझाते दिखा है। उन्होंने जल, जंगल , जमीन के संरक्षण का संदेश देते हुए आमजन से अपील की है कि वनों को आग के हवाले ना करें उनकी रक्षा करें।
Read More: पवन एक्सप्रेस में इस हाल में मिले दर्जनभर नाबालिग बच्चे, ऐसा काम कराने ले जा रहे थे बिहार
जशपुर विधायक विनय भगत आए दिन अपने कारनामों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। इस बार जंगलों की आग बुझाते वीडियो वायरल हुआ है। सोशल मीडिया में जमकर वाहवाही हो रही है। हालांकि विधायक का मकसद जागरूकता लाना है, जिससे आमजन जंगल जमीन के प्रति अपने कर्तव्य को समझ सके। विधायक विनय भगत जनसंपर्क के दौरान जंगल में लगी आग को कार्यकर्ताओं के साथ बुझाते दिख रहे हैं।
Read More: सावधान! सोशल मीडिया पर हेलो.. हाय.., फिर न्यूड वीडियो कॉल, पुरूषों के साथ महिलाओं को भी शिकार बना रहा ये हनी ट्रैप गिरोह
मामला जसपुर विकासखंड के तमिया गांव में जनसंपर्क में जाते वक्त विधायक ने अपने काफिले को रोककर कार्यकर्ताओं के साथ जंगल में लगी भीषण आग पर काबू पाया एवं आग बुझाने के साथ-साथ जंगलों को आग ना लगाने की अपील करते हुए विधायक विनय भगत दिख रहे। इसको देखते हुए विधायक की पहल की खूब प्रशंसा लोगों में हो रही है। IBC24 से प्रियल जिंदल की रिपोर्ट

Facebook


