Jashpur News: पहले बाजार में धावा, फिर कन्या शाला की दीवार तोड़ी, जशपुर में अनियंत्रित ट्रैक्टर ने मचाई ऐसी दहशत, मचा हड़कंप…

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। कुनकुरी तपकरा स्टेट हाइवे पर आज सुबह एक अनियंत्रित ट्रैक्टर सब्जी मार्केट में घुस गया।

Jashpur News: पहले बाजार में धावा, फिर कन्या शाला की दीवार तोड़ी, जशपुर में अनियंत्रित ट्रैक्टर ने मचाई ऐसी दहशत, मचा हड़कंप…

Jashpur News/ image source: IBC24

Modified Date: November 16, 2025 / 10:02 am IST
Published Date: November 16, 2025 10:01 am IST
HIGHLIGHTS
  • जशपुर में अनियंत्रित ट्रैक्टर सब्जी मार्केट में घुसा
  • कन्या शाला की बाउंड्रीवल को भी किया ध्वस्त
  • हादसे में 13 साल का बालक गंभीर रूप से घायल

Jashpur News: जशपुर:  छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। कुनकुरी तपकरा स्टेट हाइवे पर आज सुबह एक अनियंत्रित ट्रैक्टर सब्जी मार्केट में घुस गया। इस हादसे में एक 13 वर्षीय छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल बालक का इलाज स्थानीय अस्पताल में जारी है।

क्या है पूरा मामला ?

Jashpur News: मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार, ट्रैक्टर अचानक नियंत्रण खो बैठा और बाजार में घुसकर कन्या शाला की बाउंड्रीवाल को भी ध्वस्त कर दिया। हादसे के समय मार्केट में कई लोग मौजूद थे, लेकिन किसी प्रकार की बड़ी जनहानि टल गई। बालक पर ट्रैक्टर के टकराने से गंभीर चोटें आई हैं और उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने बताया कि बालक की हालत स्थिर है, लेकिन उसे कुछ दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहकर इलाज की आवश्यकता होगी।

स्थानीय पुलिस ने बताया कि ट्रैक्टर ड्राइवर हादसे के बाद मौके से फरार हो गया। पुलिस फिलहाल ट्रैक्टर चालक की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज और गवाहों के बयानों के आधार पर आरोपी ड्राइवर की पहचान कर जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

 ⁠

हादसे की जानकारी लगते ही अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे

Jashpur News: हादसे के बाद प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। इसके अलावा, प्रशासन ने ट्रैक्टर दुर्घटना की गंभीरता को देखते हुए बाजार के आसपास सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया है।

स्थानीय लोग इस हादसे से सकते में हैं। जशपुर जिला प्रशासन ने हादसे की जांच का आदेश दे दिया है। पुलिस और प्रशासन दोनों मिलकर यह सुनिश्चित करेंगे कि घायल बालक को हर संभव मदद मिले और ट्रैक्टर चालक को जल्द से जल्द कानून के कटघरे में लाया जाए।

इन्हें भी पढ़ें :-

Gold Rate Today 16 November: सोने ने फिर मारी ऊंची छलांग, एक हफ्ते में 3060 रुपये की जंप, और आज का रेट… चौंका देगा आपको!

Naxal Encounter In Sukma: लाल आतंक पर एक और बड़ा प्रहार, अब तक तीन नक्सलियों के मारे जानें की खबर, जारी है मुठभेड़


लेखक के बारे में

पत्रकारिता और क्रिएटिव राइटिंग में स्नातक हूँ। मीडिया क्षेत्र में 3 वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है, जहां मैंने अलग-अलग मीडिया हाउस में एंकरिंग, वॉइस ओवर और कंटेन्ट राइटिंग जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। IBC24 में मैं अभी Trainee-Digital Marketing के रूप में कार्यरत हूँ।