Reported By: priyal jindal
,Jashpur News/Image Source: IBC24
जशपुर: Jashpur News: जिले के सन्ना थाना पुलिस ने 38 लाख 80 हजार की ठगी मामले में फरार आरोपी अंशु अग्रवाल को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। दरअसल बीते जून माह में मिथलेश साहू ने क्षेत्र के किराना व्यापारी को चावल दिलाने के नाम पर झारखंड राज्य के गुमला निवासी अंशु अग्रवाल से बात कराई एवं 86 बोरी चावल लेने की बात करते हुए 80 हजार में सौदा तय किया और रकम ऑनलाइन भुगतान करवाया गया।
Jashpur News: वहीं भुगतान होने के बाद आरोपी ने चावल नहीं भेजते हुए ठगी की घटना को अंजाम दिया। इसी तरह, पत्थलगांव के भी व्यापारी से मक्का का अच्छा दाम दिलाने के नाम पर 38 लाख रुपए कीमत का 160 टन माल ले लिया गया एवं मक्का की कीमत व्यापारी को नहीं देते हुए ठगी की। पुलिस ने मिथलेश साहू को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था जबकि आरोपी अंशु अग्रवाल घटना वाले दिन से फरार चल रहा था।
Read More : ऑनलाइन गेम की लत ने बनाया चोर, 19 साल के युवक ने घर से उड़ाए 8 लाख, पुलिस भी रह गई दंग
Jashpur News: पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी अपने घर गुमला आया हुआ है, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के घर की घेराबंदी करते हुए उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस को ठगी मामले में बड़ी सफलता मिली है। वहीं पुलिस ने बताया कि ऑपरेशन अंकुश लगातार जारी रहेगा।