Reported By: Hiten Chauhan
,Balaghat News/IMage Source: IBC24
बालाघाट: Balaghat News: ऑनलाइन गेम की लत ने एक युवा की जिंदगी को पूरी तरह बर्बाद कर दिया है। वारासिवनी के ग्राम कायदी निवासी 19 वर्षीय सिद्धांत दमाहे ने अपने ही घर से जेवरात और नगदी चोरी कर करीब 8 लाख रुपये ऑनलाइन गेमिंग में दांव पर लगा दिए। इस सनसनीखेज घटना ने पूरे परिवार को हतप्रभ कर दिया है। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है और मामले की आगे जांच जारी है।
Read More : लड़कों से बात करने पर टोका, तो दो सहेलियां प्रेमियों के साथ रची फिल्मी साजिश, फिर जो हुआ वो चौंकाने वाला था
Balaghat News: गजेन्द्र दमाहे ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई कि उनका भतीजा सिद्धांत दमाहे उनके घर से जेवरात और नकदी चोरी कर ले गया है। जांच में पता चला कि सिद्धांत ने चोरी किए गए जेवरों को गिरवी रखवा दिया और नगदी को ऑनलाइन गेम्स में दांव पर लगाकर सब कुछ गँवा दिया। पुलिस ने आरोपी के कमरे से गिरवी रखने की रसीद भी बरामद की है जो इस घटना की पुष्टि करती है।
Balaghat News: पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है और मामले की गंभीरता को देखते हुए आगे की जांच तेज कर दी है। परिवार के सदस्य इस घटना से पूरी तरह स्तब्ध हैं और इस बात पर चिंता जताई जा रही है कि कैसे ऑनलाइन गेमिंग की लत मासूम युवाओं को अपराध की राह पर ले जा रही है।