Indore News: 5 पन्नों का सुसाइड नोट और 25 लाख की डिमांड, कारोबारी को ब्लैकमेल कर रही थी शादीशुदा महिला, सामने आई ‘हनी ट्रैप’ की कहानी

Indore News: 5 पन्नों का सुसाइड नोट और 25 लाख की डिमांड, कारोबारी को ब्लैकमेल कर रही थी शादीशुदा महिला, सामने आई ‘हनी ट्रैप’ की कहानी

  • Reported By: Anshul Mukati

    ,
  •  
  • Publish Date - August 27, 2025 / 02:10 PM IST,
    Updated On - August 27, 2025 / 02:10 PM IST

Indore News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • कारोबारी की आत्महत्या मामला,
  • सुसाइड नोट से हनी ट्रैप का खुलासा,
  • महिला और उसके पति पर गंभीर आरोप,

इंदौर: Indore News:  इंदौर के कारोबारी के सुसाइड मामले में पुलिस अब सुसाइड नोट के आधार पर अपनी जाँच कर रही है। इंदौर के कारोबारी भूपेंद्र रघुवंशी सुसाइड मामले में पुलिस अब सामने आई महिला को लेकर भी जाँच कर रही है। महिला की कॉल डिटेल भी पुलिस के द्वारा खंगाली जा रही है। इंदौर में शराब कारोबारी भूपेंद्र ने जहरीला पदार्थ शराब में मिलाकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस को मौके से सिरिंज और शराब की बोतल भी बरामद हुई है। घर की तलाशी में पाँच पन्नों का सुसाइड नोट मिला था जिसमें कारोबारी ने शादीशुदा महिला के नाम का ज़िक्र किया है।

Read More : लड़कों से बात करने पर टोका, तो दो सहेलियां प्रेमियों के साथ रची फिल्मी साजिश, फिर जो हुआ वो चौंकाने वाला था

Indore News:  इंदौर में सुसाइड करने वाले कारोबारी भूपेंद्र ने पाँच पन्नों का नोट भी छोड़ा था। सुसाइड नोट में भूपेंद्र ने लिखा था कि एक महिला लंबे समय से उसे ब्लैकमेल कर रही थी। वह फोन, फ्लैट और कार की डिमांड कर रही थी और पहले ही उससे 25 लाख रुपये वसूल चुकी थी। कारोबारी ने नोट में यह भी लिखा कि महिला की वजह से वह घर से बाहर नहीं निकल पा रहा था और मानसिक रूप से बेहद परेशान था। परिजनों ने भी पुलिस को यह बताया है कि उन्हें फ़ोन पर परेशान किया जा रहा था और आये दिन महिला से भूपेंद्र की बातचीत होती थी। मामले में पुलिस ने अपनी जाँच शुरू कर दी है। पुलिस अब इस पूरे मामले को हनी ट्रैप एंगल से भी जाँच रही है।

Read More : ‘आग में घी डाल रहे हैं लोग’, प्रेमानंद और रामभद्राचार्य के बीच विवाद पर बागेश्वर महाराज ने तोड़ी चुप्पी, कहा- सनातन को मत बांटो

Indore News:  भूपेंद्र की पत्नी ने पुलिस को बताया कि रात करीब तीन बजे उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई, मुँह से झाग निकलने लगा। आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। अन्नपूर्णा पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी है। दोस्तों, रिश्तेदारों और परिवार के लोगों से पूछताछ की जा रही है। साथ ही यह भी जाँच की जा रही है कि कारोबारी ने जहरीला इंजेक्शन सिरिंज से लिया या शराब में मिलाकर पिया। भूपेंद्र ने यह भी लिखा है कि महिला अकेले यह सब नहीं कर सकती, इसमें और लोग भी शामिल हैं। साथ ही उसने महिला के पति पर भी संदेह जताया और लिखा कि पति को भी उनके रिश्ते की जानकारी थी।

भूपेंद्र रघुवंशी सुसाइड केस में आत्महत्या का कारण क्या बताया गया है?

सुसाइड नोट के अनुसार, एक शादीशुदा महिला द्वारा लंबे समय से ब्लैकमेलिंग और आर्थिक शोषण आत्महत्या का मुख्य कारण था।

क्या भूपेंद्र रघुवंशी सुसाइड केस में पुलिस को साक्ष्य मिले हैं?

जी हाँ, पुलिस को सिरिंज, शराब की बोतल और पाँच पन्नों का सुसाइड नोट मिला है, जिसकी जांच की जा रही है।

क्या भूपेंद्र रघुवंशी सुसाइड केस में अन्य लोग भी शामिल हो सकते हैं?

सुसाइड नोट के अनुसार, भूपेंद्र ने संदेह जताया है कि महिला अकेली नहीं, बल्कि उसके पति समेत और लोग भी शामिल हो सकते हैं।

पुलिस भूपेंद्र रघुवंशी सुसाइड केस में अब क्या कर रही है?

पुलिस महिला की कॉल डिटेल, रिश्तेदारों से पूछताछ और हनी ट्रैप एंगल से केस की गहन जांच कर रही है।

भूपेंद्र रघुवंशी सुसाइड केस से क्या सिखने को मिलता है?

यह मामला मानसिक स्वास्थ्य, विश्वासघात और ब्लैकमेलिंग से जुड़ी संवेदनशीलता को उजागर करता है और बताता है कि समय पर मदद लेना कितना ज़रूरी है।