Jashpur News: गणेश विसर्जन के दौरान डीजे को लेकर आपस में भिड़े दो गुट, इस बात को लेकर जमकर हुआ हंगामा, जानें क्या है पूरा मामला
Jashpur News: गणेश विसर्जन के दौरान डीजे को लेकर आपस में भिड़े दो गुट, इस बात को लेकर जमकर हुआ हंगामा, जानें क्या है पूरा मामला
Jashpur News
जशपुर। गणेश विसर्जन को लेकर जहां एक तरफ पूरे देश में खुशी का माहौल है वहीं सुप्रीम कोर्ट के आदेश आने पर प्रशासन ने राज्य के सभी गणेश पूजा समिति को सख्त हिदायत देते हुए आदेश किया था कि विसर्जन में डीजे नहीं बजेगा जिसका पालन गणेश पूजा समिति कर रही थी। वहीं जशपुर में बवाल तब हो गया जब एक समिति द्वारा प्रशासन के आदेशों का पालन किया गया है। वहीं दूसरे गणेश पूजा समिति द्वारा डीजे सजाकर पूरे शहर में बजाते हुए झांकी निकाली गई।
बता दें कि, जशपुर के यंग तिरंगा क्लब समिति द्वारा इस बात पर सिटी कोतवाली में खूब हंगामा किया गया और एकता क्लब द्वारा जो डीजे बजाकर झांकी निकाली गई उस पर F.I.R दर्ज करने की बात कही और रात 11:00 बजे तक यह बवाल चलता रहा, जिस पर जिला प्रशासन तहसीलदार, एसडीम और पुलिस प्रशासन द्वारा यंग तिरंगा क्लब के सदस्यों को समझाइश दी जा रही थी।
वहीं यंग तिरंगा क्लब एकता क्लब के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो इसके लिए अड़े रहे उनका कहना था कि जब हमें शासन का आदेश मिला तो हमने उसका पालन किया वहीं दूसरे क्लब ने इसका उल्लंघन करते हुए डीजे बजाया है अगर हमारे लिए कानून है तो उनके लिए भी कानून है उन पर एफआईआर दर्ज हो।

Facebook



