Jashpur Rape Case: सिंदूर भरकर किया शादी का वादा, फिर दुष्कर्म और धोखा… पांच बच्चों वाली तलाकशुदा महिला के साथ छल, आरोपी अब सलाखों के पीछे

Jashpur Rape Case: Promised to marry after applying vermilion

  • Reported By: Jitendra Soni

    ,
  •  
  • Publish Date - May 16, 2025 / 12:10 PM IST,
    Updated On - May 16, 2025 / 12:10 PM IST

Jashpur Rape Case | Image Source | IBC24

This browser does not support the video element.

जशपुर: Jashpur Rape Case:  छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से एक दर्दनाक और शर्मनाक मामला सामने आया है जहां एक तलाकशुदा महिला के साथ शादी का झांसा देकर आरोपी ने दुष्कर्म की घृणित वारदात को अंजाम दिया। पीड़िता ने फरसाबहार थाना में शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी अनूप एक्का को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

Read More : Jodhpur Love Jihad Case: प्यार की आड़ में लव जिहाद! नाबालिग बेटी का धर्म परिवर्तन कर जबरन निकाह, मां के गुहार पर कोर्ट ने दिए जांच के आदेश

Jashpur Rape Case: जानकारी के अनुसार पीड़िता तलाकशुदा महिला है और अपने पांच बच्चों के साथ रहती है। वर्ष 2021 में आरोपी अनूप एक्का ने शादी का वादा किया लेकिन शादी से मना करने के बावजूद उसके घर में जाकर उससे जबरन दुष्कर्म किया। आरोपी ने सिंदूर भरकर सामाजिक रीति-रिवाज से शादी करने का झांसा भी दिया लेकिन कुछ समय बाद शादी को टालते रहा।

Read More : Dhirendra Shastri Speech: “जो अपनी लुगाइयों को नहीं संभाल पा रहा, वो देश क्या संभालेगा…” मंच से धीरेंद्र शास्त्री का पाकिस्तान पर तीखा प्रहार

Jashpur Rape Case: हैरानी की बात यह है कि अनूप ने छुपकर किसी और लड़की से शादी कर ली। जब पीड़िता को इस बात का पता चला और उसने आरोपी से सवाल किया तो उसने संबंध खत्म करने से साफ मना कर दिया। पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने आईपीसी की धारा 450, 376 और 376(2)(n) के तहत मामला दर्ज कर अनूप को गिरफ्तार किया।

जशपुर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म मामला क्या है?

"जशपुर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म मामला" में आरोपी अनूप एक्का ने तलाकशुदा महिला को शादी का वादा कर लंबे समय तक यौन शोषण किया और बाद में किसी और से शादी कर ली।

जशपुर दुष्कर्म मामले में आरोपी पर कौन-कौन सी धाराएं लगाई गई हैं?

इस मामले में IPC की धारा 450, 376 और 376(2)(n) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

जशपुर में शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी की गिरफ्तारी हुई या नहीं?

हाँ, "जशपुर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म" मामले में आरोपी अनूप एक्का को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

क्या शादी का झांसा देकर संबंध बनाना कानूनन अपराध है?

जी हाँ, अगर कोई व्यक्ति जानबूझकर शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाता है और बाद में शादी से मुकरता है, तो यह बलात्कार की श्रेणी में आता है और भारतीय कानून के तहत दंडनीय अपराध है।

जशपुर दुष्कर्म मामले की रिपोर्ट कहां दर्ज की गई है?

यह रिपोर्ट जशपुर जिले के फरसाबहार थाना में दर्ज की गई है।

शीर्ष 5 समाचार