Jashpur Samadhan Shivir: समाधान शिविर में अचानक पहुंचे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, लोगों की समस्याएं सुन मौके पर ही दिए समाधान के निर्देश

समाधान शिविर में अचानक पहुंचे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय...Jashpur Samadhan Shivir: Chief Minister Vishnudev Sai suddenly arrived at the


Reported By: Jitendra Soni,
Modified Date: May 21, 2025 / 05:11 pm IST
Published Date: May 21, 2025 5:11 pm IST

जशपुर: Jashpur Samadhan Shivir:  छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मंगलवार को जशपुर जिले के दोकड़ा में आयोजित समाधान शिविर में अचानक पहुंचे जहाँ उन्होंने क्षेत्रवासियों से सीधा संवाद कर उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना और कई मामलों में तत्काल मौके पर ही समाधान के निर्देश दिए।

Read More :  India Action on Turkey: तुर्की और अजरबैजान से तनाव के बीच भारत का बड़ा कदम! आर्मेनिया को आकाश मिसाइल भेजने की तैयारी, जानें क्या हैं इसके मायने?

Jashpur Samadhan Shivir: इस समाधान शिविर में आसपास की 8 ग्राम पंचायतों से बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए थे। उन्होंने अपनी मांगों और समस्याओं को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा। मुख्यमंत्री साय ने न केवल सभी मुद्दों को ध्यानपूर्वक सुना, बल्कि तत्काल प्रभाव से कई महत्वपूर्ण घोषणाएं भी कीं। ग्रामीणों ने समस्याओं के निराकरण पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।

 ⁠

Read More :  Morena Girls College Scandal: गर्ल्स कॉलेज में छात्रा से अश्लील हरकत, लैब अटेंडेंट निलंबित, प्राचार्य भारती शुक्ला पर भी गिरी गाज

Jashpur Samadhan Shivir: जनता की मांगों को देखते हुए मुख्यमंत्री साय ने दोकड़ा क्षेत्र के विकास के लिए कई घोषणाएं कीं जिसमे दोकड़ा में कॉलेज की स्थापना, मिनी स्टेडियम और शिव मंदिर का जीर्णोद्धार, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उन्नयन, कल्याण आश्रम का अपग्रेडेशन और दोकड़ा स्थित मंगल भवन के जीर्णोद्धार के लिए ₹20 लाख की स्वीकृति शामिल है। मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि इन विकास कार्यों को जल्द से जल्द अमल में लाया जाएगा जिससे ग्रामीणों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें।

Read More :  Narayanpur Naxal Encounter Update: सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 27 नक्सलियों के शव बरामद, एक जवान शहीद, सर्च ऑपरेशन जारी

Jashpur Samadhan Shivir: मीडिया से चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा की मैं रोजाना किसी न किसी गांव में अचानक पहुँचता हूँ और वहां के लोगों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याएं सुनता और हल करता हूँ। हमारा उद्देश्य है कि सरकार की योजनाएं और लाभ जमीन तक पहुंचे। नक्सली गतिविधियों के संबंध में पूछे गए सवाल पर मुख्यमंत्री साय ने कहा कि राज्य के जवान पूरी मुस्तैदी से मोर्चे पर डटे हुए हैं और नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन चल रहा है। उन्होंने कहा की ऑपरेशन समाप्त होने के बाद इससे जुड़ी पूरी जानकारी सार्वजनिक की जाएगी।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।