Dantewada Naxal attack Latest Update : जवानों से हुई ये बड़ी गलती! नक्सलियों ने उठाया इसी का फायदा, चली गई 11 लोगों की जान
Dantewada Naxal attack Latest Update : जवानों से हुई ये बड़ी गलती! Jawans committed this mistake during the Dantewada Naxal Attack
Jawans committed mistake
दंतेवाड़ाः Jawans committed mistake छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में बुधवार दोपहर नक्सलियों का बड़ा हमला हुआ है। हमले में डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) के 10 जवान शहीद हो गए है। नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर जवान सर्चिंग के लिए निकले थे। इसी दौरान नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर दिया। इसकी चपेट में जवानों का वाहन भी आ गया।
Jawans committed mistake बताया जा रहा है कि सुरक्षा बल के अधिकारियों की ओर से जवानों को इस समय अतिरिक्त सावधानी बरतने और वाहन का प्रयोग नहीं करने के निर्देश दिए गए थे। लेकिन सर्चिंग के बाद लौटते समय जवानों की ओर से वाहन का प्रयोग किया गया। इसका फायदा उठाकर नक्सली बड़ा हमला करने में सफल हो गए।
Read More : गधे से खिंचवाकर 18 लाख की कार को शोरूम पहुंचाया, मालिक बोला- इंगेजमेंट में लेकर गया तो बंद हो गई
रिपोर्ट के मुताबिक, नक्सलियों ने 50 किलो आईईडी का इस्तेमाल किया था। पुलिस की तीसरे नंबर की गाड़ी को निशाना बनाया गया था। विस्फोट से बाकी गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचा। जिस वाहन से जवान क्षेत्र में गए थे, हमले में उसके परखच्चे उड़ गए। शहीद जवानों के शव भी बिखड़े हुए देखे गए। घटनास्थल पर विस्फोट के बाद 10-12 फीट गहरा गड्ढा बन गया है।

Facebook



