Jhiram Ghati Anniversary: झीरम नक्सली हमले की 10वीं बरसी, सीएम भूपेश आज शहीदों को देंगे श्रद्धांजलि

Jhiram Ghati Anniversary: झीरम नक्सली हमले की 10वीं बरसी, सीएम भूपेश आज शहीदों को देंगे श्रद्धांजलि! 10th anniversary of the Jhiram Ghati

  •  
  • Publish Date - May 25, 2023 / 07:23 AM IST,
    Updated On - May 25, 2023 / 07:28 AM IST

जगदलपुर। Jhiram Ghati Anniversary देश के सबसे बड़े नक्सली हमलों में से एक झीरम घाटी घटना को 10 साल बीत चुके हैं। आज ही के दिन झीरम घाटी में नक्सलियों ने कांग्रेस के नेताओं समेत 32 लोगों की हत्या की थी। आज इसी मौके पर सीएम भूपेश बघेल झीरम नक्सल हमले में शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए आज बस्तर पहुंचेंगे। झीरम स्मारक पहुंचकर सीएम बघेल झीरम के शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे।

Read More: आज बन रहा बेहद शुभ गुरु-पुष्य योग, इन तीन राशि वालों की बदलेगी किस्मत, होगी पैसों की बारिश 

Jhiram Attack Anniversary मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हेलीकॉप्टर से 12:40 बजे जगदलपुर के दंतेश्वरी एयरपोर्ट पहुंचेंगे। जिसके बाद वे झीरम स्मृति उद्यान में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। जिसके बाद यहां से मुख्यमंत्री शहीद गुंडाधुर कृषि महाविद्यालय कुम्हरावंड में स्थित गुंडाधुर की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इसके अलावा संभागीय रीपा की कार्यशाली में शामिल होंगे।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक