Raipur News: महाराजा अग्रसेन के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी से बवाल, जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के अध्यक्ष अमित बघेल पर FIR, अग्रवाल समाज के लोगों ने घेरा था थाना

महाराजा अग्रसेन के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी से बवाल, Johar Chhattisgarh Party president Amit Baghel files FIR against Maharaja Agrasen for objectionable remarks

Raipur News: महाराजा अग्रसेन के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी से बवाल, जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के अध्यक्ष अमित बघेल पर FIR, अग्रवाल समाज के लोगों ने घेरा था थाना

Reported By: Suman Pandey,
Modified Date: October 29, 2025 / 12:09 am IST
Published Date: October 28, 2025 10:47 pm IST

रायपुरः Raipur News: जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के अध्यक्ष अमित बघेल की ओर से अग्रवाल समाज के खिलाफ किए गए आपत्तिजनक टिप्पणी का मामला अब तूल पकड़ते जा रहा है। छत्तीसगढ़ के कई जिलों में अग्रवाल समाज के लोगों के बीच अमित बघेल की टिप्पणी को लेकर खासी नाराजगी देखने को मिल रही है। इस बीच अब अमित बघेल के खिलाफ रायपुर सिटी कोतवाली थाने में FIR दर्ज की गई है।

Raipur News: दरअसल, जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के अध्यक्ष अमित बघेल की ओर अग्रसेन महाराज पर किए गए टिप्पणी को लेकर अग्रवाल समाज लोगों ने कोतवाली थाने का घेराव किया था और FIR दर्ज करने की मांग की थी। इस पर कोतवाली थाना पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 299 किसी वर्ग के धार्मिक विश्वासों का अपमान करके उसकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण कार्य करने के आरोप में FIR दर्ज की है।

 ⁠

बता दें कि अमित बघेल के बयान को लेकर छत्तीसगढ़ में अग्रवाल समाज और सिंधी समाज में जबरदस्त आक्रोश दिख रहा है। रायगढ़ और सरगुजा समेत कई जिलों में समाज के लोगों ने विरोध जताते हुए FIR दर्ज करने की मांग की थी।

इन्हें भी पढ़ेंः 

 

 


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।