जगदलपुर पहुंचे जेपी नड्डा, भाजपा नेताओं ने किया स्वागत, भाजपाध्यक्ष ने की मां दंतेश्वरी की पूजा

JP Nadda reached Jagdalpur: जगदलपुर पहुंचने के बाद जेपी नड्डा ने मां दंतेश्वरी की पूजा अर्चना की। उसके बाद वे बीजेपी कार्यालय के लिए रवाना हो गए, जहां पर कार्यालय में कोर कमीटी की बैठक लेंगे।

जगदलपुर पहुंचे जेपी नड्डा, भाजपा नेताओं ने किया स्वागत, भाजपाध्यक्ष ने की मां दंतेश्वरी की पूजा

JP Nadda reached Jagdalpur

Modified Date: February 11, 2023 / 02:27 pm IST
Published Date: February 11, 2023 1:39 pm IST

JP Nadda reached Jagdalpur

जगदलपुर। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा छत्तीसगढ़ के एक दिवसीय दौरे पर जगदलपुर पहुंच गए हैं। जेपी नड्डा के जगदलपुर पहुंचने पर भाजपा नेताओं ने स्वागत किया है।

जगदलपुर पहुंचने के बाद जेपी नड्डा ने मां दंतेश्वरी की पूजा अर्चना की। उसके बाद वे बीजेपी कार्यालय के लिए रवाना हो गए, जहां पर कार्यालय में कोर कमीटी की बैठक लेंगे।

read more:  उत्तर प्रदेश सरकार और यूएई के मंत्रियों ने संबंधों को प्रगाढ़ बनाने की प्रतिबद्धता जतायी

 ⁠

बता दें कि BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज एक दिवसीय बस्तर के दौरे पर है। जगदलपुर में दंतेश्वरी माता का दर्शन करने के बाद वे BJP कार्यालय में बस्तर लोक सभा के कोर ग्रुप और प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक ले रहे हैं। 1:30 बजे जगदलपुर के लाल परेड ग्राउंड में आम सभा को संबोधित करेंगे। उसके बाद नारायणपुर रवाना होंगे। नारायणपुर में BJP के जिला उपाध्यक्ष सागर साहू के परिजनों से मुलाकात करेंगे। भाजपा अध्यक्ष भाजपा कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देने बस्तर आ रहे हैं।

read more:  प्रदेश के एक और नगर परिषद में भाजपा का कब्जा, 15 में से 8 पार्षदों ने दिया पार्टी को समर्थन

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा आज पूर्वान्ह मां दंतेश्वरी विमानतल जगदलपुर बस्तर पहुंचे। विमानतल पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सांसद अरुण साव, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह सहित वरिष्ठ नेताओं व पार्टी पदाधिकारियों ने अगवानी की। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने नारायणपुर में भाजपा जिला उपाध्यक्ष सागर साहू तथा हाल ही में भाजपा कार्यकर्ता बुधराम कारटाम और नीलकंठ कक्केम की हत्या के शोक स्वरूप स्वागत, ढ़ोल नगाड़े, आतिशबाजी जैसे कार्यक्रम निरस्त कर दिए थे। लिहाजा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की सामान्य रूप से अगवानी की गई।

इस अवसर पर भाजपा सहप्रभारी नितिन नबीन,अजय जमवाल,पवन साय,नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, सांसद संतोष पांडे, महामंत्री केदार कश्यप, दिनेश कश्यप,किरण सिंह देव , संतोष बाफना आदि भाजपा नेता विमानतल पर मौजूद रहे।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com