Reported By: Akhilesh Shukla
,भानुप्रतापपुर। Kanker News कांकेर जिले आमाबेड़ा में शव दफनाने को लेकर हुए विवाद के बाद क्षेत्र में विवाद की स्थिति लगातार बनी हुई है। ताजा मामला पेवारी गांव का है, जहां शीतला मंदिर में आगजनी की घटना सामने आई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और स्थिति को नियंत्रण में लिया गया। बताया जा रहा है कि यह घटना उस समय हुई जब गांव में सामान्य गतिविधियां चल रही थीं। आगजनी से मंदिर परिसर को नुकसान पहुंचा है। हालांकि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। गौरतलब है कि दो दिन पहले भी आमाबेड़ा क्षेत्र के कानागाव गांव में शीतला मंदिर में आगजनी की घटना हुई थी। लगातार दूसरी घटना सामने आने के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल है। पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
भानुप्रतापपुर के आमाबेड़ा क्षेत्र में नहीं थम रहा विवाद, पेवारी गांव की शीतला मंदिर में आगजनी https://t.co/JsyMCIFfbx
— IBC24 News (@IBC24News) December 24, 2025
Kanker News आपको बता दें कि पिछले हफ्ते बड़े तेवड़ा और आमाबेड़ा गांव में ईसाई सुमदाय और आदिवासी समाज के लोग आमने सामने आ गए थे। धर्मांतरण की कथित शिकायतों को लेकर जमकर हंगामा और आगजनी हुई। हालात ऐसे बन गए कि पुलिस को मौके पर हल्का बल प्रयोग कर लोगों को खदेड़ना पड़ा। हंगामे और बवाल के बीच पुलिस के कई जवान जख्मी भी हुए। बाद में पुलिस ने भीड़ को तितर बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया, तब कहीं जाकर हालात सामान्य हुए।
धर्मांतरण और कांकेर में हुई हिंसा के विरोध में हिंदू संगठनों ने आज छत्तीसगढ़ बंद बुलाया था। हिंदू संगठनों ने सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया, जिसके चलते कई इलाकों में दुकानें बंद रहीं। राजधानी रायपुर में हिंदू संगठन के कार्यकर्ता लाठी-डंडा लेकर निकले और बाजार बंद कराने पहुंचे। इस दौरान शहर के अलग-अलग हिस्सों में प्रतिष्ठान बंद कराए गए। बता दें कि बीतें दिनों कांकेर के आमाबेड़ा इलाके में धर्मांतरित व्यक्ति के शव को दफनाने को लेकर हिंसा हुई थी।