Bhanupratappur by election 2022: 5 प्रत्याशियों के पैनल में आए 17 नाम, 5 नामों को बीजेपी ने हाईकमान के पास भेजा, इनके नाम पर लगेगी अंतिम मुहर!

Bhanupratappur by election 2022: छत्तीसगढ़ BJP प्रदेश चुनाव समिति की आज कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में  बैठक आयोजित की गई।

  •  
  • Publish Date - November 12, 2022 / 09:58 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:26 PM IST

रायपुर। Bhanupratappur by election 2022: छत्तीसगढ़ BJP प्रदेश चुनाव समिति की आज कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में  बैठक आयोजित की गई। इसमें भानुप्रतापपुर उपचुनाव के लिए प्रत्याशी चयन पर चर्चा हुई। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने जानकारी देते हुए कहा कि 17 प्रत्याशियों के नाम चयन के लिए आए थे।

read more : Police Transfer: पुलिस विभाग में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 30 IPS और 3 PPS का हुआ ट्रांसफर, राज्य सरकार ने जारी किया आदेश, यहां देखें लिस्ट 

5 प्रत्याशियों के नाम का पैनल बनाया गया है, जिसे केंद्रीय चुनाव समिति के पास भेजा गया है। क्योंकि एक दो दिन में प्रत्याशियों के नाम का ऐलान हो जाएगा। क्योंकि 17 नवंबर नामांकन की आखिरी तारीख है। बीजेपी के नेताओं में इस बात की चर्चा है कि पुराने में से एक या नए में से एक पर फैसला हो सकता है।

read more :  Gold-Silver Price Today: सोने की कीमतों में उछाल, चांदी हुई सस्ती, जानें गोल्ड-सिल्वर का ताजा भाव 

Bhanupratappur by election 2022 : बैठक के बाद भाजपा अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि भानुप्रतापपुर उपचुनाव के लिए हमने चार सदस्यीय पर्यवेक्षकों की टीम बनाई थी। रामविचार नेताम, शिवरतन शर्मा, संतोष पांडेय और रंजना साहू ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ-साथ बड़ी संख्या में अन्य लोगों से मुलाकात कर बातचीत की। कुल  17 नाम विधानसभा प्रत्याशी के लिए आए थे। उन नामों पर विचार कर पांच नामों का पैनल केंद्रीय चुनाव समिति को भेज रहे हैं। केंद्रीय चुनाव समिति उस पर निर्णय करेगी और वहां से प्रत्याशी की घोषणा करेगी।  बैठक में अजय जमवाल, पूर्व सीएम रमन सिंह, विक्रम उसेंडी, सरोज पांडे थे आदि मौजूद रहे।

read more : दिनदहाड़े नेशनल रेसलिंग खिलाड़ी का अपहरण, घटना की वारदात CCTV फुटेज में कैद