Reported By: Akhilesh Shukla
,Violence in Bhanupratappur
भानुप्रतापपुर: Violence in Bhanupratappur कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां ग्रामीणों और पुलिसकर्मियों के बीच झड़प हो गई है। बताया जा रहा है कि इस हिंसा में अंतागढ़ एडिशनल एसपी समेत कई जवान घायल हो गए है। इसके अलावा कुछ पत्रकार भी घायल होने की खबर सामने आई है।
Violence in Bhanupratappur मिली जानकारी के अनुसार, घटना कांकेर जिले के आमाबेड़ा क्षेत्र के बड़े तेवड़ा गांव का है। जहां शव दफनाने को लेकर आदिवासी और धर्मांतरित समुदाय के बीच हिंसक झड़प हो गई। इस घटना में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए, जिनमें अंतागढ़ एडिशनल एसपी समेत कुछ पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। तनाव भरे माहौल के बीच प्रशासन और पुलिस की मौजूदगी में धर्मांतरित सरपंच के पिता के शव को कब्र से बाहर निकाला गया। भारी सुरक्षा के बीच शव को गांव से बाहर ले जाया गया। जगह-जगह पुलिस जवानों की तैनाती की गई है और स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।
बता दें कि भानुप्रतापपुर इलाके में स्थित आमाबेड़ा क्षेत्र के बड़े तेवड़ा गांव के सरपंच रजमन सलाम के पिता चमरा राम की मृत्यु के बाद उनका शव गांव में ही दफना दिया गया। सरपंच के परिवार ने धर्म परिवर्तन किया था, जिससे ग्रामीण आक्रोशित थे। पिछले दो दिनों से ग्रामीण शव को कब्र से बाहर निकालने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। यह प्रदर्शन मंगलवार (16 दिसंबर) को हिंसक हो गया, जब ग्रामीण शव को कब्र से बाहर निकालने पहुंचे और उनकी ईसाई समुदाय के लोगों से झड़प हो गई। जिसमें कई लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए आमाबेड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। झड़प में कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं।