Mine Environment & Mineral Conservation Ceremony: खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण समारोह में बजरंग माइंस को मिले तीन पुरस्कार, कार्यक्रम में गोयल ग्रुप के माइनिंग हैड सुरेश अग्रवाल समेत कई दिग्गज रहे मौजूद

Mine Environment & Mineral Conservation Ceremony: खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण समारोह में बजरंग माइंस को मिले तीन पुरस्कार, कार्यक्रम में गोयल ग्रुप के माइनिंग हैड सुरेश अग्रवाल समेत कई दिग्गज रहे मौजूद

Mine Environment & Mineral Conservation Ceremony: खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण समारोह में बजरंग माइंस को मिले तीन पुरस्कार, कार्यक्रम में गोयल ग्रुप के माइनिंग हैड सुरेश अग्रवाल समेत कई दिग्गज रहे मौजूद

Mine Environment & Mineral Conservation Ceremony/ Image Credit: IBC24

Modified Date: April 5, 2025 / 10:11 pm IST
Published Date: April 5, 2025 9:46 pm IST
HIGHLIGHTS
  • खनिज संरक्षण सप्ताह के समापन समारोह में गोयल ग्रुप की श्री बजरंग आयरन और माइंस को तीन पुरस्कार मिले।
  • दिसंबर माह में खान पर्यवरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह कार्यक्रम के तहत खदानों का निरीक्षण किया था।

भानुप्रतापपुर। Mine Environment & Mineral Conservation Ceremony:  बीते शुक्रवार को रायपुर के होटल मेफेयर रिसोर्ट में आयोजित आठवें खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह के समापन समारोह में गोयल ग्रुप की श्री बजरंग आयरन और माइंस को तीन पुरस्कार मिले।

Read More: Yes Bank Share Price: यश बैंक के शेयर में भारी गिरावट, एक साल में 31% टूटा स्टॉक, 21 रुपये तक पहुंचेगा भाव – NSE:YESBANK, BSE:532648

मालूम हो कि, दिसंबर माह में खान पर्यवरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह कार्यक्रम के तहत खदानों का निरीक्षण किया गया था और उस समय खदान का निरीक्षण करने आए सदस्यों ने बजरंग माइंस प्रबन्धन की जमकर तारीफ की थी। उस कार्यक्रम में आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रहे शासकीय विद्यालय दुर्गुकोंदल के छात्र चंचल दुग्गा द्वारा बनाई गई पेंटिंग को भी राज्य स्तर पर द्वितीय पुरस्कार प्राप्त हुआ।

 ⁠

Read More: Chhindwara Hit and Run Case: नशे में धूत फॉरेस्ट गार्ड को सड़क पर ऐसी हरकत करना पड़ा भारी, तेज रफ्तार पिकअप ने कुचला, देखें वीडियो

Mine Environment & Mineral Conservation Ceremony:  बजरंग माइंस को मिनरल कन्जर्वेशन के लिए प्रथम, मिनरल बेनिफिकेशन के लिए द्वितीय तथा वेस्ट डम्प मैनेजमेंट के लिए तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। गोयल ग्रुप की ओर से यह पुरस्कार प्राप्त करने के लिए गोयल ग्रुप के माइनिंग हैड सुरेश अग्रवाल, एजेंट डी के मोहन्ता, खान प्रबन्धक डी एन मोहन्ता, जियोलॉजिस्ट राजकुमार गुप्ता, सत्यरंजन मोहन्ता तथा शशांक भुवाल उपस्थित रहे।

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में