Kanker News: भालू ने किया मजदूर पर हमला, सिर में लगे 35 टांके, इलाके में दहशत का माहौल
भालू ने किया मजदूर पर हमला, सिर में लगे 35 टांके, इलाके में दहशत का माहौल Bear attacked a laborer working in a building under construction
Bear attacked a laborer working in a building under construction
Bear attacked a laborer working in a building under construction: कांकेर। शहर के बीच राम नगर में निर्माणधीन भवन में काम करने वाले एक मजदूर पर सुबह करीब 5 बजे भालू ने हमला कर दिया। हमले में मजदूर बुरी तरह घायल हो गया है, जिसका इलाज जिला अस्पताल में जारी है। बता दें कि मजदूर असादुल खान के सिर में 35 टांके लगे है, वहीं बताया जा रहा है कि य़ुवक की स्तिथि गंभीर बनी हुई है।
Read more: नकाबपोश बदमाशों का पर्दाफाश, रात के अंधेरे में इस तरह देते थे वारदात को अंजाम
शहर ने बीच भालू के हमले से क्षेत्र के रहवासियों में दहशत का माहौल देखा जा रहा है। लगातार वन्य प्राणियों की मौजूदगी ने वन विभाग की कार्य प्रणाली पर भी सवाल खड़े कर दिए है। बताया जा रहा है कि राम नगर में चल रहे भवन निर्माण में कार्य करने वाले मजदूर वहीं रुके हुए है, जिनमें से एक मजदूर सुबह करीब 5 बजे पेशाब जाने बाहर निकला था, तभी भालू ने पीछे से उस पर हमला कर दिया। मजदूर की चीख सुनकर अन्य मजदूर भी नींद से उठ गए, तभी भालू कमरे में भी घुस आया जैसे-तैसे मजदूरों ने भालू को खदेड़ा और घायल मजदूर को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसका इलाज जारी है। IBC24 से अमित चौबे की रिपोर्ट

Facebook



