Bhanupratappur News: पिकअप से ट्रैक्टर तक… छत्तीसगढ़ में चोरी की पूरी मंडी चला रहे थे आरोपी, पुलिस ने किया पर्दाफाश
छत्तीसगढ़ में चोरी की पूरी मंडी चला रहे थे आरोपी...Bhanupratappur News: From pickup to tractor... the accused were running a whole theft market
Bhanupratappur News | Image Source | IBC24
- भानुप्रतापपुर पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया,
- ये गिरोह आसपास के जिलों से चोरी करते थे,
- चोर भानुप्रतापपुर के चवेला तथा घोटिया के रहने वाले हैं,
भानुप्रतापपुर: Bhanupratappur News: भानुप्रतापपुर पुलिस ने पिकप वाहन,ट्रैक्टर ट्राली एवं मिक्सर मशीन तथा बाईक चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। ये गिरोह आसपास के जिलों से चोरी करते थे इसमें शामिल लोग भानुप्रतापपुर के चवेला तथा घोटिया के रहने वाले हैं।
Bhanupratappur News: भानुप्रतापपुर पुलिस ने पिकप वाहन, ट्रैक्टर ट्राली एवं मिक्सर मशीन तथा बाईक चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इसका खुलासा करते हुए रविवार को पुलिस ने चार शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने एक पिकप वाहन, चार ट्रैक्टर ट्रॉली,एक बाइक, और मिक्सर मशीन बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई कर जेल भेजा गया है।
Bhanupratappur News: मिली जानकारी अनुसार आरोपी निरंजन बजारे पिता विसम्बर बंजारे उम्र 28 वर्ष निवासी चवेला, लोकेश जैन पिता आशाराम जैन उम्र 23 वर्ष निवासी घोटिया,टाकेश भारती उर्फ अरूण भारती पिता देवसिंह उम्र 19 वर्ष निवासी चवेला, हिदेश सोनवानी पिता दयाल राम सोनवानी उम्र 37 वर्ष निवासी पाईकभाटा सिहावा धमतरी द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया जाता था।

Facebook



