Reported By: Amit Choubey
,Charama Road Accident/Image Source: IBC24
चारामा: Charama Road Accident: चारामा नगर में शनिवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में 50 वर्षीय पुरुषोत्तम सेन की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा नेशनल हाइवे-30 पर उस वक्त हुआ जब सेन ड्यूटी खत्म कर घर लौट रहे थे। हादसे की पूरी घटना पास के एक बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
Charama Road Accident: जानकारी के अनुसार मृतक पुरुषोत्तम सेन वार्ड क्रमांक 11 चारामा नगर के निवासी थे और वर्तमान में केशकाल मंडी में कर्मचारी के रूप में पदस्थ थे। शनिवार शाम करीब 4 बजे वे अपनी ड्यूटी पूरी कर बाइक से घर लौट रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार से पीछे से आ रही एक अन्य बाइक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वे सड़क पर गिर पड़े। गिरने के तुरंत बाद ही पीछे से आ रहा एक पेट्रोलियम टैंकर उन्हें कुचलते हुए निकल गया जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
Read More : छत्तीसगढ़ में करोड़ों की ठगी का खुलासा! एरिया मैनेजर निकला मास्टरमाइंड, 43 खातों से उड़ाए 2.5 करोड़ रुपए
Charama Road Accident: हादसे के बाद आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया और आगे की जांच शुरू कर दी है। मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है और क्षेत्र में शोक का माहौल है। यह हादसा जिस स्थान पर हुआ वहां एक बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना रिकॉर्ड हो गई है।