Kanker News: घर में सो रहे दंपति पर धारदार हथियार से हमला, नाबालिग बेटी भी गायब, इलाके में फैली दहशत

घर में सो रहे दंपति पर धारदार हथियार से हमला, नाबालिग बेटी भी गायब Husband wife attacked by unknown people in Kanker

Kanker News:  घर में सो रहे दंपति पर धारदार हथियार से हमला, नाबालिग बेटी भी गायब, इलाके में फैली दहशत

Husband wife attacked by unknown people in Kanker, minor daughter missing

Modified Date: June 3, 2023 / 11:57 am IST
Published Date: June 3, 2023 11:55 am IST

Husband wife attacked by unknown people in Kanker

कांकेर। जिले के दुधावा चौकी क्षेत्र में देर रात अज्ञात लोगों ने पति पत्नी पर जानलेवा हमला किया है। दोनों पर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ वार किया गया है। दोनो को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, वही उनकी नाबालिग बेटी भी घर से लापता बताई जा रही है।

Read More: नर्सिंग कॉलेज के संचालक की थाने के सामने जमकर धुनाई, कार के शीशे भी फोड़े, महिला कर्मी ने लगाए गंभीर आरोप 

जानकारी के अनुसार दुधावा के बिहावापारा निवासी प्रताप शोरी और उनकी पत्नी ममता शोरी और नाबालिग बेटी घर में सोए हुए थे, तभी कुछ अज्ञात लोग देर रात घर में घुस आए और प्रताप शोरी और ममता शोरी पर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ वार कर दिया। दोनों के सिर, पेट और हाथ में गंभीर चोट आई है।

 ⁠

Read More: Bahanaga train accident: घटनास्थल जाएंगे पीएम मोदी, कटक के अस्पताल में घायलों से करेंगे मुलाकात 

चीख पुकार सुनकर आस-पास के ग्रामीण जब तक बाहर आये हमलवार भाग चुके थे। बताया जा रहा है कि उनकी नाबालिग बेटी का कुछ पता नही चल सका है, जिससे उसके अपहरण की आशंका जताई जा रही है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। एसडीओपी मोहसीन खान ने बताया कि पूरे मामले की जांच में पुलिस टीम लगी हुई है। लापता नाबालिग की भी तलाश में अलग-अलग टीमें भेजी गई है। IBC24 से अमित चौबे की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें 


लेखक के बारे में