Kanker Latset News: दिनदहाड़े शहर में घुसा भालू.. ऊँचे डिवाइडर को लांघकर पार किया सड़क, देखें वीडियो..
कांकेर: वनांचल जिले उत्तर बस्तर कांकेर के शहरी क्षेत्रों में वन्यजीवों के घुसपैठ का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा हैं। जंगल और पहाड़ो से उतारकर ये प्राणी सीधे रहवासी इलाकों में पहुँच रहे हैं। (Kanker Latset Hindi News) इन खतरनाक जीवों के आमदरफ्त से शहरवासियों में दहशत का माहौल हैं। वही इस तरह की घटनाओं से खुद वन्यजीवों के सुरक्षा पर ख़तरा मंडराने लगा हैं।
ताजा मामला कांकेर शहर का हैं जहां वायरल हो रहे एक वीडियों में भालू इत्मीनान से सड़क पार करता हुआ दिखाई दे रहा हैं। (Kanker Latset Hindi News) वह आसानी से सड़क के डिवाइडर को पार करता हैं और फिर इस छोर तक पहुंच जाता हैं। इस दौरान सड़क खाली हैं। संभावना जताई जा रही हैं कि यह वीडियों सुबह की हैं।

Facebook



